ETV Bharat / state

Pratapgarh news : अश्लील फाेटाे वायरल करने पर युवती ने खुद काे लगाई थी आग, इलाज के दौरान मौत

author img

By

Published : Feb 27, 2023, 7:33 PM IST

प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अश्लील वीडियाे वायरल करने से आहत युवती ने खुद काे आग के हवाले कर दिया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हाे गई।

अश्लील वीडियाे वायरल करने से आहत युवती ने खुद काे आग के हवाले कर दिया था
अश्लील वीडियाे वायरल करने से आहत युवती ने खुद काे आग के हवाले कर दिया था
अश्लील वीडियाे वायरल करने से आहत युवती ने खुद काे आग के हवाले कर दिया था

प्रतापगढ़ : जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की अश्लील वीडियाे वायरल कर दी गई थी. इससे आहत युवती ने खुद काे आग के हवाले कर दिया था. साेमवार काे युवती की प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

एडिशनल एसपी रोहित मिश्रा ने बताया कि आरोपियों में बाबू उर्फ हारून, लल्लू, मो. शाबिर और मो. कादिर शामिल हैं. इन आराेपियाें काे जेल भेज दिया गया था. दरअसल, बुधवार को लालगंज कोतवाली इलाके की रहने वाली एक युवती की उसके प्रेमी ने अश्लील फाेटाे-वीडियाे वायरल कर दिया था. जिसकी जानकारी उसके भाई को लगने पर उसने युवती को फटकार लगा दी थी. इससे आहत होकर युवती ने गाड़ी से पेट्रोल निकालकर खुद पर छिड़ककर आग के हवाले कर लिया था. युवती गंभीर रूप से जल गई थी. जिसका इलाज प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था.

युवती संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. युवती के परिजन कुछ दिनों से लालगंज कोतवाली क्षेत्र के जेवई में आकर एक किराए के मकान में रह रह थे. इसी दौरान कुछ दिन पहले गांव के पड़ोसी से ही किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल कर दी गईं. बुधवार की सुबह युवती ने बाइक से पेट्रोल निकालकर अपने ऊपर छिड़क कर आग लगा ली थी.

युवती को चीख पुकार सुनकर परिजन उसे बचाने के लिए पहुंचे.आनन फानन में लालगंज सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्रतापगढ़ से प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था. युवती का इलाज बर्न यूनिट में चल रहा था. सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मामले में परिजनों की तहरीर मिलने पर पुलिस ने धारा 147, 323, 306, 511, 354ग, 509 व 66ई, 67ए आईटी एक्ट, 13/14 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अभी प्रेम फरार बताया जा रहा है. एडिशनल एसपी ने बताया कि परिजनों ने युवती को इलाज के लिए लालगंज सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से उसे प्रयागराज मेडिकल कॉलेज लेकर गए थे. इलाज के दौरान आज सोमवार उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मामले पुलिस कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें : दो बाइकों की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर, पिता-पुत्री की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

अश्लील वीडियाे वायरल करने से आहत युवती ने खुद काे आग के हवाले कर दिया था

प्रतापगढ़ : जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की अश्लील वीडियाे वायरल कर दी गई थी. इससे आहत युवती ने खुद काे आग के हवाले कर दिया था. साेमवार काे युवती की प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

एडिशनल एसपी रोहित मिश्रा ने बताया कि आरोपियों में बाबू उर्फ हारून, लल्लू, मो. शाबिर और मो. कादिर शामिल हैं. इन आराेपियाें काे जेल भेज दिया गया था. दरअसल, बुधवार को लालगंज कोतवाली इलाके की रहने वाली एक युवती की उसके प्रेमी ने अश्लील फाेटाे-वीडियाे वायरल कर दिया था. जिसकी जानकारी उसके भाई को लगने पर उसने युवती को फटकार लगा दी थी. इससे आहत होकर युवती ने गाड़ी से पेट्रोल निकालकर खुद पर छिड़ककर आग के हवाले कर लिया था. युवती गंभीर रूप से जल गई थी. जिसका इलाज प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था.

युवती संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. युवती के परिजन कुछ दिनों से लालगंज कोतवाली क्षेत्र के जेवई में आकर एक किराए के मकान में रह रह थे. इसी दौरान कुछ दिन पहले गांव के पड़ोसी से ही किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल कर दी गईं. बुधवार की सुबह युवती ने बाइक से पेट्रोल निकालकर अपने ऊपर छिड़क कर आग लगा ली थी.

युवती को चीख पुकार सुनकर परिजन उसे बचाने के लिए पहुंचे.आनन फानन में लालगंज सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्रतापगढ़ से प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था. युवती का इलाज बर्न यूनिट में चल रहा था. सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मामले में परिजनों की तहरीर मिलने पर पुलिस ने धारा 147, 323, 306, 511, 354ग, 509 व 66ई, 67ए आईटी एक्ट, 13/14 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अभी प्रेम फरार बताया जा रहा है. एडिशनल एसपी ने बताया कि परिजनों ने युवती को इलाज के लिए लालगंज सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से उसे प्रयागराज मेडिकल कॉलेज लेकर गए थे. इलाज के दौरान आज सोमवार उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मामले पुलिस कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें : दो बाइकों की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर, पिता-पुत्री की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.