प्रतापगढ़: जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्तायुक्त एवं समय सीमा के अंदर पूर्ण किया जाए.
जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ जनपद में 50 लाख के अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा की. बैठक में आईटीआई लालगंज के निर्माण की प्रगति के संबंध में बताया गया कि मार्च 2021 तक पूर्ण कराकर हैण्डओवर करा दिया जाएगा.
आईटीआई जरियारी के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को मार्च 2021 तक पूर्ण कराएं. आईटीआई कुण्डा के निर्माण में संबंध में बताया गया कि बिजली का कनेक्शन होना बाकी है, जिसे जल्द करा लिया जाएगा.
इसी प्रकार ब्लॉक मानधाता एवं लक्ष्मणपुर में आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण की समीक्षा में बताया गया कि मार्च 2021 का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. विकास खण्ड पट्टी कार्यालय के निर्माण की प्रगति के संबंध में बताया गया कि सितम्बर 2021 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. मानिकपुर पयर्टन स्थल पर जो सौन्दर्यीकरण का कार्य हुआ है, उसका निरीक्षण करने हेतु जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कुण्डा को निर्देशित किया.