प्रतापगढ़: जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ जनपद में 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई. डीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान कार्यदायी संस्थाओं एवं अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता खराब पायी जायेगी तो संबंधित कार्यदायी संस्था एवं अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि आईटीआई लालगंज का निर्माण कार्य, जो कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद द्वारा कराया गया है, उसकी तकनीकी जांच हेतु कमेटी गठित कर जल्द से जल्द जांच कराई जाए. यदि जांच में मानक विहीन कार्य एवं अनियमितता पायी जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाए.
सेतु निगम की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद में कुल 11 सेतु बनने थे, जिसमें से चार सेतु का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है और जो सेतु बन रहे हैं वहां पर जमीनी विवाद होने के कारण कार्य अधूरा है. इस पर जिलाधिकारी ने सेतु निगम के अभियन्ता को निर्देशित करते हुये कहा कि सम्बन्धित उपजिलाधिकारी से सम्पर्क कर जमीनी विवाद को समाप्त कराकर कार्य को पूर्ण कराएं.
प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत कराये गये निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान जिला अल्पसंख्यक अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्यदायी संस्था द्वारा सत्यापन अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए गए हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सत्यापन अभिलेख यदि समय पर उपलब्ध नहीं कराते हैं तो सम्बन्धित के विरुद्ध कार्रवाई हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया जाए.