लखनऊ: प्रतापगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी और भारतीय जनता पार्टी से सांसद संगम लाल गुप्ता के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों में हुई हाथापाई में संगम लाल गुप्ता को कांग्रेसी समर्थकों ने जमकर पीटा तो सांसद के समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की भी पिटाई की. भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी पूर्व निर्धारित योजना के तहत हम अर अटैक किया है. बाहर निकालने पर उन्हें दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. वहीं, सांसद के समर्थकों की इस हरकत पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र तिवारी ने बीजेपी की योगी सरकार पर हमला बोला है.
बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि कांग्रेसियों ने बीजेपी के लोगों पर जानलेवा हमला किया. उन्होंने बताया कि 'जैसे ही मंच की ओर पहुंचा तो पचास-साठ लोग पहले से वहां बैठे थे. वे लोग इंस्पेक्टर को मारने लगे तो मैंने विरोध किया. इसके बाद मुझे और मेरे सुरक्षाकर्मियों को मारने लगे। हमारे कार्यकर्ताओं को गिरा-गिराकर पीटा गया. बाहर निकालने पर उन्हें दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
सत्ता न पाने की वजह से हताश है कांग्रेस
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आनन्द दुबे ने कटाक्ष करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी की हताशा सामने आ चुकी है. जिस तरह से भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता के साथ बदसलूकी हुई है. वह घोर निंदनीय है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने में हमारी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता शैलेंद्र तिवारी ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी के साथ हुई इस घटना पर रोष व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि संगम लाल गुप्ता के रूप में भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा सभी ने देख लिया है. जिस तरह से रामपुर खास में सांसद संगम लाल गुप्ता के समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर प्रमोद तिवारी से अभद्रता की है उससे इनकी गुंडई सामने आ गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग है कि इस घटना पर कड़ी कार्रवाई करें, नहीं तो यह साबित होगा कि वह गुंडों को संरक्षण दे रहे हैं.
ये है पूरी घटना
बता दें कि शासन की ओर से शनिवार को सभी ब्लॉकों में गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया था. जिले के सांगीपुर ब्लॉक सभागार में भी इसका आयोजन था. दोपहर करीब दो बजे कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और रामपुर खास से विधायक आराधना मिश्रा (मोना) कार्यक्रम में पहुंचीं. इसके ठीक पांच मिनट बाद भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता भी अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम में पहुंच गए. उनके पहुंचते ही वहां तनाव बढ़ गया. दोनों पक्ष के समर्थक एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. तनाव बढ़ते ही समर्थक आपस में भिड़ गए. उनके बीच मारपीट शुरू हो गई. प्रमोद तिवारी और सांसद के बीच भी धक्कामुक्की होती दिख रही है. इससे वहां अफरातफरी मच गई. पुलिस ने किसी तरह लोगों को अलग किया. ब्लॉक के बाहर भी दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.
इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और सांसद संगमलाल गुप्ता में मारपीट, फटे कुर्ते टूटी कुर्सियां