ETV Bharat / state

डीएम ने धर्मगुरूओं के साथ की बैठक, रमजान के दौरान होगी होम डिलीवरी

प्रतापगढ़ में डीएम और एसपी ने रमजान के सम्बन्ध में धर्मगुरूओं के साथ बैठक की. डीएम ने कहा कि हॉटस्पॉट एरिया में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से की जाएगी.

pratapgarh administration holds meeting
डीएम ने कहा है कि लोग लॉकडाउन का कड़ाई से करें पालन
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 7:04 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने काम्प्लेक्स के सभागार में रमजान के सम्बन्ध में धर्मगुरूओं के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने धर्मगुरूओं से कहा कि प्रशासन सभी धर्मो के प्रति निष्पक्ष रहकर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये प्रभावी कार्रवाई कर रहा है. रमजान के दौरान सभी लोग सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें.

नोडल अधिकारी नियुक्त

डीएम ने कहा कि धर्मगुरूओं को प्रशासन के कार्यों में सहयोग करना चाहिये और जनता को कोरोना महामारी के विषय में बताना चाहिये. बैठक में मौलाना शब्बीर अहमद ने अनुरोध किया कि पुलिस और प्रशासन के एक-एक नोडल अधिकारी बना दिया जाये, जिससे हम लोग अपनी समस्या बता सकें. जिलाधिकारी ने प्रशासन की तरफ से नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी और पुलिस विभाग की तरफ से नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी को नामित किया है.

घर पर होगी डिलीवरी

जिलाधिकारी ने बताया कि रमजान के दौरान हॉटस्पॉट एरिया में दुकानें नही खुलेंगी, हॉटस्पॉट एरिया में रहने वाले सभी निवासियों को डोर-टू-डोर डिलीवरी के माध्यम से सभी आवश्यक चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होने धर्मगुरूओं से यह भी कहा कि यदि रमजान के दौरान कोई अन्य आवश्यक वस्तु चाहिये तो उससे प्रशासन और पुलिस को अवगत करा दें.

लॉकडाउन का कड़ाई से करें पालन

बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने धर्मगुरूओं से कहा कि आप लोग सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान ना दें. लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें क्योंकि बीमारी किसी धर्म या जाति को देखकर नही आती है. पुलिस अधीक्षक ने मौलाना शब्बीर से अनुरोध किया कि थानावार अपने जमात के लोगों की सूची उपलब्ध करा दें ताकि थानावार की जा रही धर्मगुरूओं की बैठक में उन्हें सूचित किया जा सके.

घर में पढ़ें नमाज

जमीयते-उलेमा-ए-हिन्द के मुफ्ती जमीरूल रहमान हासमी ने बताया कि लोगों को अवगत कराया गया कि तराबी और इफ्तार के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग का पूरी तरह पालन करें. रमजान के दिनों में भी तराबी की नमाज अपने-अपने घरों में पढ़ें और इफ्तारी के लिये एक व्यक्ति ही खरीददारी के लिये निकले एवं इफ्तार पार्टी ना की जाये.

प्रतापगढ़: जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने काम्प्लेक्स के सभागार में रमजान के सम्बन्ध में धर्मगुरूओं के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने धर्मगुरूओं से कहा कि प्रशासन सभी धर्मो के प्रति निष्पक्ष रहकर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये प्रभावी कार्रवाई कर रहा है. रमजान के दौरान सभी लोग सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें.

नोडल अधिकारी नियुक्त

डीएम ने कहा कि धर्मगुरूओं को प्रशासन के कार्यों में सहयोग करना चाहिये और जनता को कोरोना महामारी के विषय में बताना चाहिये. बैठक में मौलाना शब्बीर अहमद ने अनुरोध किया कि पुलिस और प्रशासन के एक-एक नोडल अधिकारी बना दिया जाये, जिससे हम लोग अपनी समस्या बता सकें. जिलाधिकारी ने प्रशासन की तरफ से नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी और पुलिस विभाग की तरफ से नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी को नामित किया है.

घर पर होगी डिलीवरी

जिलाधिकारी ने बताया कि रमजान के दौरान हॉटस्पॉट एरिया में दुकानें नही खुलेंगी, हॉटस्पॉट एरिया में रहने वाले सभी निवासियों को डोर-टू-डोर डिलीवरी के माध्यम से सभी आवश्यक चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होने धर्मगुरूओं से यह भी कहा कि यदि रमजान के दौरान कोई अन्य आवश्यक वस्तु चाहिये तो उससे प्रशासन और पुलिस को अवगत करा दें.

लॉकडाउन का कड़ाई से करें पालन

बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने धर्मगुरूओं से कहा कि आप लोग सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान ना दें. लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें क्योंकि बीमारी किसी धर्म या जाति को देखकर नही आती है. पुलिस अधीक्षक ने मौलाना शब्बीर से अनुरोध किया कि थानावार अपने जमात के लोगों की सूची उपलब्ध करा दें ताकि थानावार की जा रही धर्मगुरूओं की बैठक में उन्हें सूचित किया जा सके.

घर में पढ़ें नमाज

जमीयते-उलेमा-ए-हिन्द के मुफ्ती जमीरूल रहमान हासमी ने बताया कि लोगों को अवगत कराया गया कि तराबी और इफ्तार के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग का पूरी तरह पालन करें. रमजान के दिनों में भी तराबी की नमाज अपने-अपने घरों में पढ़ें और इफ्तारी के लिये एक व्यक्ति ही खरीददारी के लिये निकले एवं इफ्तार पार्टी ना की जाये.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.