प्रतापगढ़ः अगस्त क्रांति पर क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र को कई सौगात दी. यहां साढे़ दस करोड़ से अधिक की लागत के सई नदी पर सरदार पटेल स्मृति पक्के पुल तथा एक करोड़ की लागत के पिच मार्ग की सौगात क्षेत्रवासियों को दी. सोमवार को सीमावर्ती सई के तुलसीराम का पुरवा सई नदी घाट पर नाबार्ड से स्वीकृत दस करोड़ चौबीस लाख उन्नतीस हजार की लागत से बनने वाले पक्के पुल का विधायक आराधना मिश्रा 'मोना' तथा प्रमोद तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य भूमिपूजन किया.
'भारत छोड़ो आन्दोलन' की वर्षगांठ पर प्रमोद तिवारी तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना ने 'भाजपा गद्दी छोड़ो' का नारा बुलंद किया. एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि आरएसएस और भाजपा पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, जिस पार्टी में सबसे ज्यादा गद्दार हैं. वो कैसे वफादार हो सकते हैं. भाजपा के राज में किसान, नौजवान, मजदूर तथा महिलाएं सब परेशान हो उठे हैं.
केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस सरकार की अदूरदर्शिता से बच्चों का भविष्य तक अंधकार में है. उन्होनें कोरोना काल में सरकार की विफलता पर भी तीखे वार करते हुए कहा कि सरकार को रामपुर खास में क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा 'मोना' से अपने निजी संसाधन पर जरूरतमंदो की कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे, सुरक्षात्मक अभियानों से सीख लेनी चाहिए थी.
इसे भी पढ़ें- भ्रष्टाचार में लिप्त हैं प्रदेश सरकार के मंत्री: अजय कुमार लल्लू
क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने जनसभा को संबोधित करते हुए, प्रदेश में ब्राम्हणों के नाम पर छिड़ी सियासत को गैर कांग्रेसी दलों का एक और जनता के बीच गुमराह करने वाला हथकंडा करार दिया. उन्होंने प्रदेश में महिला उत्पीड़न तथा बेटियों की असुरक्षा और खाद्यान्न सामानों में मंहगाई का ठीकरा भाजपा पर फोड़ते हुए कहा कि, यही असफलताएं 'भाजपा गद्दी छोड़ो' का शंखनाद बन गई है.
कार्यक्रम के दौरान अगस्त क्रांति की स्मृति में प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार के सदस्यों को अंगवस्त्र तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया. साथ ही आजादी के आंदोलन में योगदान देने वाले सेनानियों नमन किया. वहीं जनसभा में समाजसेवी अरूण सिंह ने विधायक मोना को तलवार और बीडीसी सदस्य शिवेन्द्र शुक्ल ने प्रमोद तिवारी को गदा भेंट कर सम्मानित किया.