प्रतापगढ़ः जिले के रानीगंज थाना अंतर्गत बेखौफ दबंगों ने चाय की दुकान पर बैठे दो युवकों को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को रानीगंज के सीएससी से प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है. घायलों ने प्रधान के समर्थकों पर गोली मारने का आरोप लगाया है.
रानीगंज के संडौरा गांव के अमित तिवारी और जय प्रकाश रविवार की दोपहर हरिहरगंज बाजार में एक चाय की दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान असलहों से लैस 10 से 12 दबंग मौके पर पहुंचते ही अमित और जय प्रकाश पर गोली चला दी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. वहीं, गोली लगने से घायल दोनों युवकों को आसपास के लोगों ने रानीगंज सीएससी पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां दोनों युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. वहीं, वारदात के बाद गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि गांव में बने शौचालय की जांच कराने के लिए उन्होंने प्रार्थना पत्र दिया था. जिसकी वजह से प्रधान समर्थकों ने उन पर गोली चलाई है.
एडिशनल एसपी सुरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि थाना रानीगंज के ग्राम संडौरा में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी. स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की गई. उन्होंने बताया कि संडौरा निवासी अमित कुमार तिवारी और जय प्रकाश चौरसिया गोली लगने से घायल हुए हैं. घायलों ने बताया है कि गांव के प्रधान सगीर एवं उनके समर्थकों ने उनपर गोली चलाई है. एडिशनल एसपी ने बताया कि घायलों की स्थिति स्थिर है. प्रधान द्वारा किये गये कार्यों में भ्रष्टाचार के संबंध में पीड़ित द्वारा शिकायत करने पर गोली चलाने का आरोप लगाया गया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्राधिकारी रानीगंज स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं. मामले की छानबीन के साथ विधिक कार्यवाही की जा रही है.