ETV Bharat / state

बिना टिकट ट्रेन में सफर कर रहे पुलिसकर्मी टीटीई से भिड़े, दारोगा ने ट्रेन से फेंकने की दी धमकी

ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे पुलिसकर्मियों से जब टीटीई ने टिकट मांगा तो वे भिड़ गए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 3:37 PM IST

प्रतापगढ़: एक ट्रेन में पुलिसकर्मियों और टीटीई के बीच झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मंगलवार दोपहर का बताया जा रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि जनपद प्रतापगढ़ में अर्चना एक्सप्रेस के एक एसी कोच में कुछ पुलिसकर्मियों की कथित तौर पर टीटीई से झड़प और धक्कामुक्की हुई. दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज भी हुई. इस दौरान दारोगा ने टीटीई को ट्रेन से फेंकने की धमकी भी दी. हालांकि इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिसकर्मी ट्रेन में बिना टिकट के यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान जब टीटीई संदीप सिंह (47) ने टिकट मांगा तो पुलिसकर्मियों ने आपत्ति जताई.

ट्रेन के दोपहर करीब साढ़े तीन बजे प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद एसी2 कोच के अंदर टीटीई संदीप सिंह के साथ धक्कामुक्की की गई. इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि पीड़ित को ट्रेन प्रतापगढ़ पहुंचने पर देख लेने की धमकी दी गई. वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि पुलिसकर्मी धमकी देते हुए कह रहा है कि गाड़ी के नीचे फेंक दूंगा.

वायरल वीडियो के मुताबिक संदीप सिंह टिकट की जांच कर रहे थे. इसी दौरान जब वह ए2 कोच में बिना टिकट यात्रा कर रहे पुलिसकर्मी के पास पहुंचे तो टिकट को लेकर उनकी बहस होने लगी. टीटीई ने जुर्माना लगाने की बात कही तो पुलिसवाले उनसे भिड़ गए. टीटीई टिकट न होने पर पुलिसकर्मियों को ट्रेन से उतरने के लिए कहता है. इसके बाद पुलिसकर्मी कहता है कि वह ट्रेन रुकने पर ही उतरेगा. साथ ही धमकी देता है कि गाड़ी के नीचे फेंक दूंगा.

वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी और टीटीई के बीच जबर्दस्त झड़प सुनाई दे रही है. जानकारी के मुताबिक घटना के बाद टीटीई संदीप ने रेलवे कंट्रोल रूम को फोन किया. इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ के पुलिसकर्मी अमेठी रेलवे स्टेशन पर उसका बयान दर्ज करने पहुंचे.


ये भी पढ़ेंः Kashi Vishwanath Temple में स्पर्श दर्शन शुल्क की अफवाह पर 8 लोगों के खिलाफ FIR

प्रतापगढ़: एक ट्रेन में पुलिसकर्मियों और टीटीई के बीच झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मंगलवार दोपहर का बताया जा रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि जनपद प्रतापगढ़ में अर्चना एक्सप्रेस के एक एसी कोच में कुछ पुलिसकर्मियों की कथित तौर पर टीटीई से झड़प और धक्कामुक्की हुई. दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज भी हुई. इस दौरान दारोगा ने टीटीई को ट्रेन से फेंकने की धमकी भी दी. हालांकि इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिसकर्मी ट्रेन में बिना टिकट के यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान जब टीटीई संदीप सिंह (47) ने टिकट मांगा तो पुलिसकर्मियों ने आपत्ति जताई.

ट्रेन के दोपहर करीब साढ़े तीन बजे प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद एसी2 कोच के अंदर टीटीई संदीप सिंह के साथ धक्कामुक्की की गई. इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि पीड़ित को ट्रेन प्रतापगढ़ पहुंचने पर देख लेने की धमकी दी गई. वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि पुलिसकर्मी धमकी देते हुए कह रहा है कि गाड़ी के नीचे फेंक दूंगा.

वायरल वीडियो के मुताबिक संदीप सिंह टिकट की जांच कर रहे थे. इसी दौरान जब वह ए2 कोच में बिना टिकट यात्रा कर रहे पुलिसकर्मी के पास पहुंचे तो टिकट को लेकर उनकी बहस होने लगी. टीटीई ने जुर्माना लगाने की बात कही तो पुलिसवाले उनसे भिड़ गए. टीटीई टिकट न होने पर पुलिसकर्मियों को ट्रेन से उतरने के लिए कहता है. इसके बाद पुलिसकर्मी कहता है कि वह ट्रेन रुकने पर ही उतरेगा. साथ ही धमकी देता है कि गाड़ी के नीचे फेंक दूंगा.

वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी और टीटीई के बीच जबर्दस्त झड़प सुनाई दे रही है. जानकारी के मुताबिक घटना के बाद टीटीई संदीप ने रेलवे कंट्रोल रूम को फोन किया. इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ के पुलिसकर्मी अमेठी रेलवे स्टेशन पर उसका बयान दर्ज करने पहुंचे.


ये भी पढ़ेंः Kashi Vishwanath Temple में स्पर्श दर्शन शुल्क की अफवाह पर 8 लोगों के खिलाफ FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.