प्रतापगढ़: जनपद में हिस्ट्रीशीटर के घर गई पुलिस टीम पर परिजनों ने हमला कर दिया. जेठवारा थाना क्षेत्र के पतुलकी गांव का मामला है. पुलिस हिस्ट्रीशीटर के घर जांच के लिए गई थी. वहीं, पथराव में उप निरीक्षक मुसाफिर यादव घायल हो गए.
जेठवारा थाना क्षेत्र में आरोपी की जांच के लिए गई पुलिस टीम पर पथराव का मामला सामने आया है. हमले के चलते पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाने के लाले पड़ गए. टीम ने दूसरों के घरों में छिपकर खुद को बचाया. बता दें कि हिस्ट्रीशीटर राजेश यादव की मां ने पथराव की घटना से इनकार किया है. उन्होंने उल्टा पुलिस पर ही मारपीट करने का आरोप लगाया है.
हिस्ट्रीशीटर की मां सीता देवी ने बताया कि उनका बेटा राजेश ट्रैक्टर से खेत को जोत रहा था. उस समय वहां चार-पांच लोगों ने आकर बेटे के साथ मारपीट की और उसे घसीटते हुए पकड़ कर लिए जा रहे थे. इन लोगों में थाने के दारोगा भी थे.
यह भी पढें: राजधानी में एलडीए की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख वर्गफुट जमीन से हटाया अतिक्रमण
सीओ सदर पवन त्रिवेदी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर अपराधी के भौतिक सत्यापन के लिए पुलिस की टीम उसके घर गई थी. यह मामला जेठवारा थाना क्षेत्र के पतुलकी गांव का है. परिजनों ने टीम से झड़प और अभद्रता कर कानूनी कार्रवाई में बाधा डाली है. उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है.
जिले में भौतिक सत्यापन के समय इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. रानीगंज कोतवाली इलाके में भौतिक सत्यापन के समय एक सिपाही को गोली मार दी गई थी, जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप