ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: युवती की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, मां-बाप गिरफ्तार - प्रतापगढ़ युवती हत्या ताजा खबर

प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर में युवती की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में मां-बाप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक युवती की हत्या उसके मां- बाप ने ही की थी.

युवती की हत्या मामले का खुलासा
युवती की हत्या मामले का खुलासा
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 1:26 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर में युवती की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक युवती की हत्या उसके मां-बाप ने ही की थी. पुलिस ने बताया कि अविवाहित बेटी के गर्भवती होने की जानकारी होने पर समाज में बदनामी के डर से मां-बाप ने ही उसकी हत्या कर दी. युवती की कुल्हाड़ी से हत्या करने के बाद घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव रेल पटरी पर रख दिया. पुलिस ने मामले में आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा
25 अक्टूबर को नवाबगंज थाना क्षेत्र के आलापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरी पर एक 20 वर्षिय युवती का शव मिला था. जिसकी पहचान पुत्री कमलेश कुमार निवासी किशुनदासपुर के रूप में हुई थी. परिजनों ने बताया कि वह शनिवार की दोपहर में शौच जाने की बात कहकर निकली थी. परिजनों की तहरीर पर हत्या की आशंका में मुकदमा दर्ज कर लिया था. पोस्टमार्टम में पता चला कि पूजा तीन माह की गर्भवती थी जिसके सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर मौत के घाट उतारा गया था.

पुलिस ने पूजा के मां- बाप से पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ में मृतका पूजा के पिता कमलेश ने पुलिस को बताया था कि वह घटना के वक्त अपनी पत्नी को दिखाने ऊंचाहार गया हुआ था. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर जांच की तो पता चला कि वह बेटी को लेकर आया था. पुलिस ने जब सख्ती की तो उन्होंने बताया कि बेटी के पेट में दर्द था. वह उसे लेकर ऊंचाहार अस्पताल गए थे. पता चला कि वह तीन माह की गर्भवती है. लौटते समय दोनों ने समाज में इज्जत बचाने की खातिर खतरनाक षडयंत्र रचा और बाइक से लेकर उसे आलापुर के पास रेलवे ट्रेक पर पहुंच गए. कमलेश अपने साथ कुल्हाड़ी लाया था. कमलेश की पत्नी अनीता ने बेटी के हाथ पकड़े और कमलेश ने उसके सर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

मामले को छुपाने के लिए उसका शव रेलवे ट्रैक पर रख दिया जिससे मामला आत्महत्या का लगे. पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया था कि बेटी शौच के लिए गई थी. पुलिस ने इस मामले में यह जिक्र नहीं किया कि उसका का किस युवक से संबंध था.

प्रतापगढ़: जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर में युवती की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक युवती की हत्या उसके मां-बाप ने ही की थी. पुलिस ने बताया कि अविवाहित बेटी के गर्भवती होने की जानकारी होने पर समाज में बदनामी के डर से मां-बाप ने ही उसकी हत्या कर दी. युवती की कुल्हाड़ी से हत्या करने के बाद घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव रेल पटरी पर रख दिया. पुलिस ने मामले में आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा
25 अक्टूबर को नवाबगंज थाना क्षेत्र के आलापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरी पर एक 20 वर्षिय युवती का शव मिला था. जिसकी पहचान पुत्री कमलेश कुमार निवासी किशुनदासपुर के रूप में हुई थी. परिजनों ने बताया कि वह शनिवार की दोपहर में शौच जाने की बात कहकर निकली थी. परिजनों की तहरीर पर हत्या की आशंका में मुकदमा दर्ज कर लिया था. पोस्टमार्टम में पता चला कि पूजा तीन माह की गर्भवती थी जिसके सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर मौत के घाट उतारा गया था.

पुलिस ने पूजा के मां- बाप से पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ में मृतका पूजा के पिता कमलेश ने पुलिस को बताया था कि वह घटना के वक्त अपनी पत्नी को दिखाने ऊंचाहार गया हुआ था. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर जांच की तो पता चला कि वह बेटी को लेकर आया था. पुलिस ने जब सख्ती की तो उन्होंने बताया कि बेटी के पेट में दर्द था. वह उसे लेकर ऊंचाहार अस्पताल गए थे. पता चला कि वह तीन माह की गर्भवती है. लौटते समय दोनों ने समाज में इज्जत बचाने की खातिर खतरनाक षडयंत्र रचा और बाइक से लेकर उसे आलापुर के पास रेलवे ट्रेक पर पहुंच गए. कमलेश अपने साथ कुल्हाड़ी लाया था. कमलेश की पत्नी अनीता ने बेटी के हाथ पकड़े और कमलेश ने उसके सर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

मामले को छुपाने के लिए उसका शव रेलवे ट्रैक पर रख दिया जिससे मामला आत्महत्या का लगे. पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया था कि बेटी शौच के लिए गई थी. पुलिस ने इस मामले में यह जिक्र नहीं किया कि उसका का किस युवक से संबंध था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.