प्रतापगढ़: नगर कोतवाली के चिलबिला चौकी के पास मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप फैजाबाद से गुटखा ले कर आ रही है. पुलिस ने वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी. इस दौरान एक पिकअप गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में लेकर तलाशी शुरू की, जिसमें गुटखे की बोरियां बरामद की गई.
सूचना पर सीओ सिटी अभय कुमार पांडेय और एसडीएम सदर मोहन लाल गुप्ता मौके पर पहुंचे. वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ गाड़ी से माल उतरवा कर देखा गया. गाड़ी में गुटखे की छह से ज्यादा बोरियां चीनी की बोरियों के नीचे छिपा कर रखी गयी थी. पुलिस ने सभी बरामद बोरियों को कब्जे में लेकर करवाई शुरू कर दी है. गाड़ी का नंबर स्कैन करने पर पता चला कि प्रेमा देवी पत्नी महेश कसौधन के नाम की फर्म रजिस्टर्ड है. पुलिस फर्म मालिक की तलाश में जुट गई है.