प्रतापगढ़: जिले के लालगंज थाना अंतर्गत असरही गांव में अवैध असलहा फैक्ट्री चल रही थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया. इस दौरान पुलिस ने छह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से भारी मात्रा में असलहे बरामद किए गए हैं.
जिले के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत असरही गांव में अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर असरही गांव में स्वलीन अंसारी के घर के बेसमेंट में कई वर्षों से संचालित हो रही अवैध असलहा की फैक्ट्री का खुलासा किया. इस दौरान पुलिस ने छह आरोपियों को अवैध शस्त्र बनाते गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध असलहे, तमंचा बनाने के विभिन्न उपकरण बरामद हुए. मुख्य आरोपी का नाम स्वलीन अंसारी है. वह असरही गांव का रहना वाला है.
प्रभारी एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि स्वलीन अंसारी एक शातिर अपराधी है. वह घर में अवैध तमंचों का निर्माण कर उसका सप्लाई करता है. अभियुक्त स्वलीन अंसारी अवैध तमंचा अच्छे रुपयों में बेचने के लिए बना रहा था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर अवैध तमंचे की फैक्ट्री चला रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने छापा मारकर आरोपी समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
इस भी पढ़ें:- सरकार...'100 शैय्या' पर लेटा है अस्पताल, बस 'नाम' पर रुका इलाज
पुलिस ने आरोपी के पास से दो अदद पिस्टल, दो अवैध तमंचे, दो रिवाल्वर, तीन सौ कारतूस , 17 अर्ध निर्मित तमंचा बनाने के विभिन्न उपकरण हेड ग्रिल मशीन, डाई मशीन, आरा मशीन, रेती आदि मौके से बरामद किए है. आरोपी स्वलीन अंसारी पर पांच आपराधिक मुकदमें भी दर्ज हैं.