ETV Bharat / state

चोरी की मोटसाइकिल के साथ तीन गिरफ्तार

एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर प्रतापगढ़ पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर चोरों और अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर शिकंजा कसती हुई नजर आ रही है. इसी क्रम में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

three bike thieves arrested in pratapgarh
चोरी की मोटसाइकिल के साथ तीन गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 10:46 PM IST

प्रतापगढ़ : जिले में पुलिस में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से तीन चोरी की मोटरसाइकिल, तीन तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

पट्टी प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह को मुखबिर के द्वारा कोतवाली अंतर्गत गजरिया मोड़ के पास तीन व्यक्तियों के खड़े होने की सूचना मिली. इस सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भागने लगे. इस पर पुलिस ने चारों तरफ से घेरकर नाकाबंदी करके तीनों आरोपियों को पकड़ लिया. जब उनसे गाड़ी का कागजात मांगा गया तो पता चला कि यह तीनों गाड़ियां चोरी की हैं और जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

पुलिस ने गहराई से पूछताछ की तो पता चला कि पहले आरोपी का नाम राजेश कुमार पुत्र गोरखनाथ निवासी उड़ैयाडीह बाजार, थाना पट्टी, दूसरे अभियुक्त का नाम अजय कुमार पुत्र रमेश हरिजन निवासी जलालपुर बिठौली, थाना पट्टी जबकि तीसरे अभियुक्त का नाम गुलाब मोहम्मद सोनू पुत्र हबीब अहमद निवासी उड़ैयाडीह बाजार, थाना पट्टी है.

आरोपियों ने बताया कि हम लोग पुलिस से बचने के लिए चोरी की गाड़ियों के नंबर प्लेट बदल देते हैं और उसे सस्ते दामों में बेच देते हैं. आज हम लोगों ने इन गाड़ियों को बेचने के लिए ग्राहक बुलाए थे, जिन्हें आज हम बेच कर पैसा आपस में बांट लेते, लेकिन आप लोगों द्वारा पकड़ लिए गए. फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़कर अग्रिम विधि कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

प्रतापगढ़ : जिले में पुलिस में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से तीन चोरी की मोटरसाइकिल, तीन तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

पट्टी प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह को मुखबिर के द्वारा कोतवाली अंतर्गत गजरिया मोड़ के पास तीन व्यक्तियों के खड़े होने की सूचना मिली. इस सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भागने लगे. इस पर पुलिस ने चारों तरफ से घेरकर नाकाबंदी करके तीनों आरोपियों को पकड़ लिया. जब उनसे गाड़ी का कागजात मांगा गया तो पता चला कि यह तीनों गाड़ियां चोरी की हैं और जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

पुलिस ने गहराई से पूछताछ की तो पता चला कि पहले आरोपी का नाम राजेश कुमार पुत्र गोरखनाथ निवासी उड़ैयाडीह बाजार, थाना पट्टी, दूसरे अभियुक्त का नाम अजय कुमार पुत्र रमेश हरिजन निवासी जलालपुर बिठौली, थाना पट्टी जबकि तीसरे अभियुक्त का नाम गुलाब मोहम्मद सोनू पुत्र हबीब अहमद निवासी उड़ैयाडीह बाजार, थाना पट्टी है.

आरोपियों ने बताया कि हम लोग पुलिस से बचने के लिए चोरी की गाड़ियों के नंबर प्लेट बदल देते हैं और उसे सस्ते दामों में बेच देते हैं. आज हम लोगों ने इन गाड़ियों को बेचने के लिए ग्राहक बुलाए थे, जिन्हें आज हम बेच कर पैसा आपस में बांट लेते, लेकिन आप लोगों द्वारा पकड़ लिए गए. फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़कर अग्रिम विधि कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.