प्रतापगढ़: जिले में प्रशासन की ओर से बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल जिलाधिकारी कन्फ्यूजन में समय बदलते रहे, जिसके कारण लोगों की भीड़ सामान लेने के लिए इकट्ठा हो गई. जिलाधिकारी ने पहले आदेश दिया था कि सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक सब्जी और सारी जरूरत के सामान की दुकाने खुलेंगी.
वहीं उन्होंने शाम को दूसरा आदेश दिया कि सुबह 6 बजे से 10 बजे तक यानी 4 घण्टे के लिए ही सारी दुकाने खुलेंगी. इस आदेश के बाद लोगों की समस्या बढ़ गई. सभी लोगों उन 4 घण्टों में सब्जी खरीदने के लिए अपने घर से निकल पड़े, जिसके कारण मंडी में खासा भीड़ इखट्ठा हो गई, जिसके कारण लॉक डाउन का उल्लघंन हमें साफ तौर पर देखने को मिला.