प्रतापगढ़: जिले में मछली पकड़ने को लेकर तालाब पर लोगों की भीड़ उमड़ गई. लोग इकट्ठा होकर लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. सूचना मिलने पर पट्टी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. उनको देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया और सब वहां से भाग निकले.
पट्टी कोतवाली के अंतर्गत पुरानी अस्पताल के बगल में तालाब में मछली पकड़ने की होड़ सी लग गई है. सोशल डिस्टेंस के नियमों का खुलेआम उल्लघंन किया गया है. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में दोबार लॉकडाउन केंद्र सरकार के द्वारा किया गया है. इसके बाद भी लोग नियमों को नहीं मान रहे हैं.