प्रतापगढ़: जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मणपुर ब्लॉक के पास की घटना है. तीन दबंगों ने एक युवक से मारपीट की. फायरिंग के दौरान युवक को पैर में गोली लग गई. इसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की हालत गंभीर हालत होने पर प्रयागराज रेफर कर दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुट गई है.
फायरिंग के दौरान युवक को लगी गोली
प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना क्षेत्र की घटना है. कुछ दिनों से मोहम्मद शकील का गांव के मुन्ना, शाहरूख, इरसाद से आपसी विवाद चला आ रहा था. युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 5 दिन पहले युवक ने थाने में शिकायत की थी. उसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. आज युवक बाजार की तरफ जा रहा था, तभी गांव के कुछ लोगों ने लात घूंसों से जमकर पिटाई की और फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान युवक के पैर में गोली लग गई.
थानाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है. गोली मारने वाले दबंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.
प्रतापगढ़: मारपीट के दौरान दबंगों ने की फायरिंग, युवक को लगी गोली - मारपीट के दौरान दबंगों ने की फायरिंग
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में आपसी विवाद के चलते गांव के कुछ लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी. मारपीट के दौरान दबंगों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
प्रतापगढ़: जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मणपुर ब्लॉक के पास की घटना है. तीन दबंगों ने एक युवक से मारपीट की. फायरिंग के दौरान युवक को पैर में गोली लग गई. इसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की हालत गंभीर हालत होने पर प्रयागराज रेफर कर दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुट गई है.
फायरिंग के दौरान युवक को लगी गोली
प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना क्षेत्र की घटना है. कुछ दिनों से मोहम्मद शकील का गांव के मुन्ना, शाहरूख, इरसाद से आपसी विवाद चला आ रहा था. युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 5 दिन पहले युवक ने थाने में शिकायत की थी. उसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. आज युवक बाजार की तरफ जा रहा था, तभी गांव के कुछ लोगों ने लात घूंसों से जमकर पिटाई की और फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान युवक के पैर में गोली लग गई.
थानाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है. गोली मारने वाले दबंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.