प्रतापगढ़: जिले में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर बोलेरो और बस में भीषण टक्कर हो गई. हादसे के बाद बस पलट गई. बस में सवार छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, हादसे में बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने घायल यात्रियों को बस से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है.
दरअसल, कुंडा कोतवाली क्षेत्र के गयाशपुर में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. बस और बोलेरो में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बस पलट गई. बताया जा रहा है राजस्थान से वाराणसी के लिए जा रही बोलेरो जैसे ही कुंडा कोतवाली क्षेत्र के गयाशपुर के पास पहुंची तभी प्रयागराज की ओर से मजदूरों को लेकर लखनऊ जा रही बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो चालक पवन शर्मा पुत्र दामोदर शर्मा जिला भीलवाड़ा राजस्थान की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं बस में सवार हीराबाई, दिलीप, सुरेश कुमार, बंसीलाल, सुरेंद्र और नीरा मंती गंभीर रूप से घायल हो गईं. सभी घायल मुंगेली झारखंड के बताए जा रहे हैं. दुर्घटना के बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हाईवे पर लगे जाम को हटवाया. एक घंटे बाद यातायात बहाल हो सका. वहीं घायलों का कुंडा सीएचसी में इलाज चल रहा है.