प्रतापगढ़ : मामला कंधई थाना अंतर्गत ग्राम सभा नेवरा बनाम कढ़ाई कंधई मधुपुर में पिछले कई महीनों से प्रेमी प्रेमिका की शादी में परिवार वाले अड़चल डाल रहे थे. पर इसी दौरान पुलिस और संबंधित गांवों के प्रधानों की पहल के बाद दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई. कंधई थाने के सामने स्थित शंकरजी के मंदिर में इन दोनों की शादी रचाई गई.
जानकारी के अनुसार ग्रामसभा कंधई मधुपुर निवासी भारत और पुनीता में कई वर्षों से प्रेम था. वे एक दूसरे से विवाह करना चाहते थे. हालांकि परिजनों के ये रिश्ता मंजूर नहीं था. यह बात कंधई थाने पहुंची. कंधई थाना अध्यक्ष नीरज वालिया और ग्राम सभा कंधई मधुपुर के प्रधान पति शिव प्रताप सिंह उर्फ बचवा सिंह और ग्राम सभा नेवरा के प्रधान महावीर यादव के अलावा ग्रामसभा गंगेहटी के प्रधान दिलीप सिंह और क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों ने दोनों के परिजनों को समझाया बुझाया.
यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ मामले में न्याय मांगने कल सड़क पर उतरेंगे कांग्रेसी, प्रदर्शन में प्रियंका भी हो सकती हैं शामिल
अंततः दोनों के परिजनों को प्रेम के आगे नतमस्तक होना पड़ा. परिवार की रजामंदी से कंधई थाने के सामने स्थित शंकरजी के मंदिर में कंधई थाना अध्यक्ष तथा कई ग्राम प्रधानों की मौजूदगी में प्रेमी युगल की शादी रचाई गई. इस ऐतिहासिक पल के गवाह कई गांव के लोग भी रहे. शादी होने के बाद कंधई मधुपुर के प्रधान पति शिव प्रताप सिंह ने उपस्थित सभी लोगों में मिष्ठान वितरित कर सबके बधाई दी.