प्रतापगढ़ः जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने जनपद में किसानों से गेंहू क्रय हेतु क्रय केन्द्रों पर नोडल अधिकारियों को नामित कर दिया है. जनपद में गेंहू क्रय हेतु 35 क्रय एजेन्सियां क्रमशः पीसीएफ की 16, विपणन शाखा की 17 एवं निगम के 2 केंद्रों का चयन किया गया है. नोडल अधिकारी 15 अप्रैल से क्रय केन्द्र पर उपस्थित रहकर खरीद प्रारंभ कराएंगे.
जिलाधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा है कि केन्द्रों का नियमित निरीक्षण चेक लिस्ट के अनुसार सुनिश्चित करें. इसके साथ ही फोटोयुक्त आख्या व्हाटसएप ग्रुप में पोस्ट करें. तहसील स्तर पर इसकी दैनिक समीक्षा सम्बन्धित उपजिलाधिकारी द्वारा की जायेगी. तहसील स्तर पर दैनिक समीक्षा बैठक में सभी सहायक विकास अधिकारी एवं अपर जिला सहकारी अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
केन्द्र पर नियमित सैनिटाइजेशन कराया जाये
जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत नामित नोडल अधिकारियों को विशेष उत्तरदायित्व देते हुये निर्देशित किया कि क्षेत्र पंचायत/नगर पंचायत/नगर पालिका से समन्वय स्थापित कर क्रय केन्द्र पर नियमित सैनिटाइजेशन कराया जाये.
इसके अतिरिक्त केन्द्र पर तैनात समस्त स्टाफ, श्रमिकों, ठेकेदार तथा आने वाले किसान भाइयों द्वारा मास्क का अनिवार्य प्रयोग सुनिश्चित किया जाये. सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुये खरीद कार्य कराया जाय.
बगैर अनुमति कोई बाहर नहीं जाएगा
केन्द्र पर हाथ धुलने के लिये साबुन, पानी एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखी जाये. सभी नामित नोडल अधिकारी/संस्था प्रभारी एवं केन्द्र प्रभारी अपने मोबाइल नम्बर 24 घंटे खुले रखेंगे. इसके साथ ही बगैर अनुमति के बिना कोई जनपद मुख्यालय से बाहर नहीं जाएगा.