प्रतापगढ़ः कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मामलों को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने मंगलवार रात से नाइट कर्फ्यू लगा दिया. यह कर्फ्यू अगले आदेश तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाओं के अलावा सड़कों पर निकलना प्रतिबंधित रहेगा.
9 बजे बंद हो जाएंगी दुकानें
मंगलवार देर शाम सीओ सिटी अभय कुमार पांडे ने नगर की सड़कों पर जाकर अनाउसमेंट किया. उन्होंने कहा कि आज रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. आप लोग अपनी-अपनी दुकानें बंद करके चले जाएंगे, नहीं तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. पूरी फोर्स के साथ शहर में घूम-घूम कर अनाउसमेंट किया गया.
यह भी पढ़ेंः-समीम खान के साथ हो रही साजिश: पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा
आगे भी बढ़ सकता है कर्फ्यू
आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को नाइट कर्फ्यू के दौरान आवागमन में छूट रहेगी. साथ ही सरकार के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यों से निकलने वालों को भी बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा. डीएम डॉ. नितिन बंसल के नए निर्देशानुसार जिले में कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा. नाइट कर्फ्यू कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलते केस को देखते हुए आगे के लिए भी बढ़ाया जा सकता है.