ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन और कृषि तकनीकी प्रबंधन की हुई बैठक - मनरेगा योजना प्रतापगढ़

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मनरेगा योजना के अन्तर्गत कराए जाने वाले कार्यों की अनिवार्य रूप से जियो टैगिंग कराने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं. वहीं उन्होंने कहा है कि जो भी काम कराए जाएं, वे गुणवत्ता और मानक के अनुरूप हों.

etv bharat
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन और कृषि तकनीकी प्रबंधन की बैठक
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 7:09 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिलाधिकारी ने मनरेगा योजना के अन्तर्गत कराए जाने वाले कार्यों की अनिवार्य रूप से जियो टैगिंग कराने का निर्देश दिया है. साथ ही जो भी कार्य कराए जाएं उनमें गुणवत्ता और मानक के अनुरूप हो. वहीं जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम को निर्देशित किया कि विभाग द्वारा कराए जाने वाले कार्यों की सूची उपलब्ध कराई जाए, जिससे कार्यों का निरीक्षण किया जा सके. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के संबंध में उपकृषि निदेशक डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि क्लस्टर प्रदर्शन योजना के अन्तर्गत खरीफ एवं रबी में 2200 हेक्टेयर प्रदर्शन एवं 2570 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ. कृषि यंत्रों का वितरण मुख्यालय द्वारा पोर्टल के माध्यम से कृषकों के ऑनलाइन चयन हेतु टोकन एवं प्री-बुकिंग की कार्रवाई की जा रही है. इसी प्रकार जिलाधिकारी ने कृषि तकनीकी प्रबंध अभिकरण की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

जिलाधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों से संबंधित जो योजनाएं हैं, वह किसानों तक अवश्य पहुंचाई जाएं. उन्हें तकनीकी जानकारी एवं उन्नति बीज, जैविक खाद के प्रति जागरूक किया जाए. इससे ज्यादा से ज्यादा फसल उत्पादन कर किसानों की आय में वृद्धि की जा सके. किसानों से संबंधित योजनाओं के वितरण में यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बरती जाएगी, तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कई अधिकारी बैठक में रहे मौजूद
इस बैठक में उपकृषि निदेशक डॉ. रघुराज सिंह, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला कृषि अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम डॉ. रमेश चन्द्र, भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय विनोद कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी अनिल कुमार दूबे, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विजय प्रताप सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

प्रतापगढ़: जिलाधिकारी ने मनरेगा योजना के अन्तर्गत कराए जाने वाले कार्यों की अनिवार्य रूप से जियो टैगिंग कराने का निर्देश दिया है. साथ ही जो भी कार्य कराए जाएं उनमें गुणवत्ता और मानक के अनुरूप हो. वहीं जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम को निर्देशित किया कि विभाग द्वारा कराए जाने वाले कार्यों की सूची उपलब्ध कराई जाए, जिससे कार्यों का निरीक्षण किया जा सके. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के संबंध में उपकृषि निदेशक डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि क्लस्टर प्रदर्शन योजना के अन्तर्गत खरीफ एवं रबी में 2200 हेक्टेयर प्रदर्शन एवं 2570 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ. कृषि यंत्रों का वितरण मुख्यालय द्वारा पोर्टल के माध्यम से कृषकों के ऑनलाइन चयन हेतु टोकन एवं प्री-बुकिंग की कार्रवाई की जा रही है. इसी प्रकार जिलाधिकारी ने कृषि तकनीकी प्रबंध अभिकरण की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

जिलाधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों से संबंधित जो योजनाएं हैं, वह किसानों तक अवश्य पहुंचाई जाएं. उन्हें तकनीकी जानकारी एवं उन्नति बीज, जैविक खाद के प्रति जागरूक किया जाए. इससे ज्यादा से ज्यादा फसल उत्पादन कर किसानों की आय में वृद्धि की जा सके. किसानों से संबंधित योजनाओं के वितरण में यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बरती जाएगी, तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कई अधिकारी बैठक में रहे मौजूद
इस बैठक में उपकृषि निदेशक डॉ. रघुराज सिंह, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला कृषि अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम डॉ. रमेश चन्द्र, भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय विनोद कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी अनिल कुमार दूबे, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विजय प्रताप सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.