ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - प्रतापगढ़ क्राइम खबर

यूपी के प्रतापगढ़ के टेउंगा के शेखपुर में हुई हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल पिस्टल, 315 बोर का तमंचा और 4 कारतूस समेत बाइक बरामद की है.

पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का किया खुलासा.
पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का किया खुलासा.
author img

By

Published : May 15, 2020, 4:21 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के टेउंगा के शेखपुर में बुधवार देर शाम हुए हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया है. पुलिस इस मामले में नामजद मुख्य आरोपी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास हत्या में इस्तेमाल एक पिस्टल, 315 बोर का एक तमंचा, 4 कारतूस और बाइक बरामद की है. हालांकि, इस हत्याकांड के 7 आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का किया खुलासा.
पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का किया खुलासा.

पुलिस ने बुधवार को हुई हत्या और दो पक्षों में मारपीट का खुलासा किया है. बुधवार देर शाम नगर कोतवाली के पूरे शेखपुर में शाहरुख और उसके साथियों ने डाला चालक की गोली मार कर हत्या कर दी थी. शाहरुख ने अपने बयान में कहा कि रियासत ने डाला चालक को फोन करके बुलाया था. उसने कहा था कि पूरे शेखपुर में आ जाओ बात करनी है. दो दिन पहले मृतक अनिल सरोज और रियासत का किसी बात को लेकर ईंट भट्ठे पर कहा सुनी में झगड़ा हो गया था. रियासत के बुलाने पर शाहरुख अपने साथियों के साथ आया और उसने अपनी 32 बोर पिस्टल से अनिल को गोली मार दी. इसके बाद मेहताब और रकीब ने भी दो राउंड फायर किया.

अनिल सरोज को गोली लगने के बाद आक्रोशित लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. उसके बाद मारपीट होने लगी और वहां से भागते समय शाहरुख के सिर में भी ईंट लगी. घटना के बाद मारपीट में दो अन्य लोग भी घायल हुए थे. जबकि अनिल सरोज की मौके पर ही मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें-आज 1200 श्रमिकों को लेकर साबरमती से प्रतापगढ़ पहुंचेगी 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन'

गिरफ्तार आरोपी शाहरुख ने बताया कि, अनील सरोज की हत्या करने बाद वह अपने साथियों मेहताब, तारीख और अनवर के साथ बाइक पर सवार होकर मौके से भाग निकाला. गुरुवार को नगर कोतवाली के गाय घाट पुल के पास से सीओ सदर स्वाति और सीओ सिटी अभय कुमार पांडे ने शाहरुख और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी अभिषेक सिंह ने मामले का खुलासा करते बताया कि, पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में वांछित शादाब, समीर, तारिक अनवर, इस्तेखार समेत दो अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

प्रतापगढ़: जिले के टेउंगा के शेखपुर में बुधवार देर शाम हुए हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया है. पुलिस इस मामले में नामजद मुख्य आरोपी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास हत्या में इस्तेमाल एक पिस्टल, 315 बोर का एक तमंचा, 4 कारतूस और बाइक बरामद की है. हालांकि, इस हत्याकांड के 7 आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का किया खुलासा.
पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का किया खुलासा.

पुलिस ने बुधवार को हुई हत्या और दो पक्षों में मारपीट का खुलासा किया है. बुधवार देर शाम नगर कोतवाली के पूरे शेखपुर में शाहरुख और उसके साथियों ने डाला चालक की गोली मार कर हत्या कर दी थी. शाहरुख ने अपने बयान में कहा कि रियासत ने डाला चालक को फोन करके बुलाया था. उसने कहा था कि पूरे शेखपुर में आ जाओ बात करनी है. दो दिन पहले मृतक अनिल सरोज और रियासत का किसी बात को लेकर ईंट भट्ठे पर कहा सुनी में झगड़ा हो गया था. रियासत के बुलाने पर शाहरुख अपने साथियों के साथ आया और उसने अपनी 32 बोर पिस्टल से अनिल को गोली मार दी. इसके बाद मेहताब और रकीब ने भी दो राउंड फायर किया.

अनिल सरोज को गोली लगने के बाद आक्रोशित लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. उसके बाद मारपीट होने लगी और वहां से भागते समय शाहरुख के सिर में भी ईंट लगी. घटना के बाद मारपीट में दो अन्य लोग भी घायल हुए थे. जबकि अनिल सरोज की मौके पर ही मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें-आज 1200 श्रमिकों को लेकर साबरमती से प्रतापगढ़ पहुंचेगी 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन'

गिरफ्तार आरोपी शाहरुख ने बताया कि, अनील सरोज की हत्या करने बाद वह अपने साथियों मेहताब, तारीख और अनवर के साथ बाइक पर सवार होकर मौके से भाग निकाला. गुरुवार को नगर कोतवाली के गाय घाट पुल के पास से सीओ सदर स्वाति और सीओ सिटी अभय कुमार पांडे ने शाहरुख और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी अभिषेक सिंह ने मामले का खुलासा करते बताया कि, पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में वांछित शादाब, समीर, तारिक अनवर, इस्तेखार समेत दो अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.