ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: सदर विधायक के बिगड़े बोल, ऑडियो वायरल - सदर विधायकर राज कुमार पाल

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सदर विधायक का एक ऑडियो वायरल हुआ है. इस ऑडियों में कोतवाल से बात न करा पाने पर वह फरियादी को ही गालियां देने लगे.

pratapgarh samachar
विधायक सदर राजकुमार पाल
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 3:33 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में मारपीट के एक मामले में तहरीर लेकर एक युवक कोतवाली पहुंचा. पीड़ित विधायक की बात नगर कोतवाल से नहीं करा पाया. इस बात से नाराज सदर विधायक राजकुमार पाल भड़क गए और फोन कॉल पर फरियादी को ही गाली देने लगे. सदर विधायक के गाली देने का यह ऑडियो वायरल हो गया है.

वायरल ऑडियो.

विधायक का ऑडियो वायरल
नगर कोतवाली के पूरे ईश्वरनाथ निवासी लवकुश शर्मा पुत्र विजय नारायण शर्मा गांव में अपने साथ हुई मारपीट के मामले को लेकर सोमवार को नगर कोतवाली गए थे. उस समय कोतवाल नहीं थे. विधायक सदर ने वहां पहुंचने पर कोतवाल से बात कराने को कहा था. लवकुश नगर कोतवाल को पहचानता नहीं था, जिसके चलते कोतवाली में बैठे दारोगा से विधायक की बात कराने लगा. दारोगा बात करने से इनकार कर रहे थे. वहीं नगर कोतवाल भी मौजूद थे, उन्होंने भी मामले की जानकारी न होने की बात कहकर बात करने से मना कर दिया.

फरियादी को दी गाली
जब कोतवाल ने विधायक से बात नहीं की तब विधायक सदर राजकुमार पाल ने फरियादी को गालियां दी. सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में विधायक सदर राजकुमार पाल कोतवाल से बात कराने के लिए लवकुश से बोल रहे थे. मोबाइल का स्पीकर ऑन करके बात कराने को कहा. जब युवक बात कराने में सफल नहीं हुआ तो विधायक के बोल बिगड़ गए. वह उसे गालियां देने लगे. सोशल मीडिया पर ऑडियो को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है.

मामले में सदर विधायक राजकुमार पाल से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया है.

प्रतापगढ़: जिले में मारपीट के एक मामले में तहरीर लेकर एक युवक कोतवाली पहुंचा. पीड़ित विधायक की बात नगर कोतवाल से नहीं करा पाया. इस बात से नाराज सदर विधायक राजकुमार पाल भड़क गए और फोन कॉल पर फरियादी को ही गाली देने लगे. सदर विधायक के गाली देने का यह ऑडियो वायरल हो गया है.

वायरल ऑडियो.

विधायक का ऑडियो वायरल
नगर कोतवाली के पूरे ईश्वरनाथ निवासी लवकुश शर्मा पुत्र विजय नारायण शर्मा गांव में अपने साथ हुई मारपीट के मामले को लेकर सोमवार को नगर कोतवाली गए थे. उस समय कोतवाल नहीं थे. विधायक सदर ने वहां पहुंचने पर कोतवाल से बात कराने को कहा था. लवकुश नगर कोतवाल को पहचानता नहीं था, जिसके चलते कोतवाली में बैठे दारोगा से विधायक की बात कराने लगा. दारोगा बात करने से इनकार कर रहे थे. वहीं नगर कोतवाल भी मौजूद थे, उन्होंने भी मामले की जानकारी न होने की बात कहकर बात करने से मना कर दिया.

फरियादी को दी गाली
जब कोतवाल ने विधायक से बात नहीं की तब विधायक सदर राजकुमार पाल ने फरियादी को गालियां दी. सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में विधायक सदर राजकुमार पाल कोतवाल से बात कराने के लिए लवकुश से बोल रहे थे. मोबाइल का स्पीकर ऑन करके बात कराने को कहा. जब युवक बात कराने में सफल नहीं हुआ तो विधायक के बोल बिगड़ गए. वह उसे गालियां देने लगे. सोशल मीडिया पर ऑडियो को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है.

मामले में सदर विधायक राजकुमार पाल से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.