ETV Bharat / state

Pratapgarh News: कानपुर देहात की घटना पर प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल बोले, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा - Nitin Agarwal on visit of Pratapgarh

प्रतापगढ़ में दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर मेडिकल कॉलेज का परीक्षण किया. वहीं, कानपुर देहात की घटना पर कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

प्रतापगढ़ में दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल
प्रतापगढ़ में दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 7:18 PM IST

प्रतापगढ़ में दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल

प्रतापगढ़: प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल गुरुवार को जनपद के दौरे पर पहुंचे. जहां प्रभारी मंत्री बीजेपी कार्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात और कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए. साथ ही मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने कानपुर की घटना को लेकर कहा कि सरकार ने मामले में अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. जो भी अधिकारी मामले में दोषी पाए गए हैं, उनके खिलाफ FIR कर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

इस मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी सख्त निर्देश दिए हैं, जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने भी कहा है कि दोषियों को जेल भेजा जाएगा. इसकी प्रक्रिया चालू हो गई है. गरीब के आशियाने पर बुलडोजर चलने को लेकर प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने भू-माफियाओं के खिलाफ जब अभियान की शुरुआत की थी, तब यह स्पष्ट कर दिया था कि यदि कोई गरीब है और उसका मकान सरकारी जगह पर बना हुआ है तो उसे शासन के नियमानुसार नियमित कर दिया जाएगा. इसी के साथ भू-माफिया उनको माना गया है, जिन्होंने सरकार की बड़ी-बड़ी जमीनों पर कब्जा कर रखा है. ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार कार्रवाई कर रही है. यह बिल्कुल स्पष्ट है कि किसी भी गरीब और जरूरतमंद के खिलाफ सरकार कार्रवाई नहीं करेगी.

वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य पर राजू दास के द्वारा किए गए हमले पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता प्रदेश सरकार के विकास के कार्यक्रम से ध्यान भटकाने के लिए अनावश्यक टिप्पणी कर रहे हैं. अनावश्यक विषय सामने ला रहे हैं. सपा नेताओं द्वारा केवल प्रदेश की जनता को गुमराह करने की स्थिति पैदा करने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने आगे कहा कि मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि सरकार केवल एक ही लक्ष्य के साथ काम कर रही है कि नौजवानों को रोजगार मिले और गरीब किसान को उसका अधिकार मिले. अब्दुल्ला आजम की सदस्यता जाने पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह राजनीति का विषय नहीं है, इसे किया भी नहीं जाना चाहिए. यह एक न्यायिक प्रक्रिया है. वो कोर्ट जा सकते हैं, सभी कोर्ट जाने के लिए स्वतंत्र हैं.

यह भी पढे़ं:Pratapgarh News : अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही ऐतिहासिक रामपुर बावली, जानिए क्यों

प्रतापगढ़ में दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल

प्रतापगढ़: प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल गुरुवार को जनपद के दौरे पर पहुंचे. जहां प्रभारी मंत्री बीजेपी कार्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात और कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए. साथ ही मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने कानपुर की घटना को लेकर कहा कि सरकार ने मामले में अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. जो भी अधिकारी मामले में दोषी पाए गए हैं, उनके खिलाफ FIR कर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

इस मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी सख्त निर्देश दिए हैं, जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने भी कहा है कि दोषियों को जेल भेजा जाएगा. इसकी प्रक्रिया चालू हो गई है. गरीब के आशियाने पर बुलडोजर चलने को लेकर प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने भू-माफियाओं के खिलाफ जब अभियान की शुरुआत की थी, तब यह स्पष्ट कर दिया था कि यदि कोई गरीब है और उसका मकान सरकारी जगह पर बना हुआ है तो उसे शासन के नियमानुसार नियमित कर दिया जाएगा. इसी के साथ भू-माफिया उनको माना गया है, जिन्होंने सरकार की बड़ी-बड़ी जमीनों पर कब्जा कर रखा है. ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार कार्रवाई कर रही है. यह बिल्कुल स्पष्ट है कि किसी भी गरीब और जरूरतमंद के खिलाफ सरकार कार्रवाई नहीं करेगी.

वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य पर राजू दास के द्वारा किए गए हमले पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता प्रदेश सरकार के विकास के कार्यक्रम से ध्यान भटकाने के लिए अनावश्यक टिप्पणी कर रहे हैं. अनावश्यक विषय सामने ला रहे हैं. सपा नेताओं द्वारा केवल प्रदेश की जनता को गुमराह करने की स्थिति पैदा करने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने आगे कहा कि मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि सरकार केवल एक ही लक्ष्य के साथ काम कर रही है कि नौजवानों को रोजगार मिले और गरीब किसान को उसका अधिकार मिले. अब्दुल्ला आजम की सदस्यता जाने पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह राजनीति का विषय नहीं है, इसे किया भी नहीं जाना चाहिए. यह एक न्यायिक प्रक्रिया है. वो कोर्ट जा सकते हैं, सभी कोर्ट जाने के लिए स्वतंत्र हैं.

यह भी पढे़ं:Pratapgarh News : अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही ऐतिहासिक रामपुर बावली, जानिए क्यों

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.