प्रतापगढ़: जिला अस्पताल में फैली गंदगी को लेकर नगर पालिका जरा भी गंभीर नहीं है. एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाने वाले डॉक्टर के बगल कूड़े का भंडार लगा हुआ है. हालात यह है कि प्रतापगढ़ जिला अस्पताल कूड़ा घर बन चुका है. नगर पालिका आज तक यहां कूड़े घर का निर्माण नहीं कर पाया है.
महत्वपूर्ण बिंदु
- जिला अस्पताल में गंदगी का लगा अंबार.
- एंटीज रेबीज इंजेक्शन लगाने वाले डॉक्टर के काउंटर के बगल में डाला जा रहा कूड़ा.
- यहां आने-जाने वाले मरीजों को होती है काफी परेशानी.
- सवालों के घेरे में नगर पालिका.
प्रतापगढ़ में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह पहले ही जिले का दौरा कर चुके हैं. उस दौरान उन्होंने जनपद में साफ-सफाई व्यवस्था आदि को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए थे. बावजूद इसके नगर पालिका सफाई व्यवस्था को लेकर विफल नजर आ रहा है. जिला अस्पताल में जहां एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाने वाले डॉक्टर बैठते हैं, वहां पिछले 1 हफ्ते से कूड़े का ढेर लगा हुआ है.
शिकायत करने के बाद भी कूड़ा उठाने वाले कर्मचारी यहां नहीं आते. जो भी मरीज यहां आते जाते हैं, उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हम खुद ही किसी तरह अपना मुंह ढक कर यहां मरीजों को देख रहे हैं. यहीं पर पूरे अस्पताल का कचरा फेंका जा रहा है. हफ्ते में एक बार सफाई की जाती है.
-बी.के. श्रीवास्तव, डॉक्टर, जिला अस्पताल
जिला अस्पताल में एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाने वाले मरीजों से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुंह पर कपड़ा बांधकर इलाज कराने जाना पड़ता है. यहां बहुत गंदगी है. यहां साफ-सफाई रोजाना कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुंह पर मास्क लगाने के बाद भी बदबू आती है.