प्रतापगढ़: जिले में होली के दिन सभी शराब की दुकानें बंद रखने का शासन ने आदेश दिया था. इसके बावजूद लालगंज कोतवाली के रानीगंज कैथौला में शराब की दुकान खोलने का मामला सामने आया है. दुकान से लोग शराब खरीद रहे थे. शराब खरीदते समय किसी ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. फोटो वायरल होने के बाद अधिकारियों में खलबली मच गई. आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शराब की दुकान को बंद कराया. मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ लिया.
छापेमारी में दो आरोपी गिरफ्तार
एडिशनल एसपी ने मौके पर पहुंचकर शराब की दुकान को बंद कराया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को भी धर दबोचा. इस दौरान एडिशनल एसपी ने कई जगह शराब की दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में शराब की अन्य सभी दुकाने बंद मिलीं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें: भरी पंचायत में प्रेमी जोड़े की पिटाई, वीडियो वायरल