ETV Bharat / state

नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को मिला नियुक्ति पत्र - प्रतापगढ़ के एनआईसी सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में 07 प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों का राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयन हुआ है. चयनित 5 लोगों को एनआईसी सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. 2 लोग उपस्थित नहीं थे.

मिला नियुक्ति पत्र
मिला नियुक्ति पत्र
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 12:35 PM IST

प्रतापगढ़ः जिले में 07 प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों का राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयन हुआ है. इसमें से 5 लोगों को बुधवार को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. 2 लोग मौके पर उपस्थित नहीं थे.

सीएम ने वर्चुअली किया शुभारंभ
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए राज्य में 436 नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम बुधवार को किया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से वर्चुअली प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसका प्रतापगढ़ जिले में सजीव प्रसारण एनआईसी सभागार, विधायक विश्वनाथगंज डॉ. आरके वर्मा, जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, विधायक रानीगंज के प्रतिनिधि नीरज ओझा सहित नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों ने देखा.

जिले से 7 का चयन
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए जनपद के कुल 07 प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों का चयन हुआ है. जिसमें से एनआईसी सभागार में 05 नवचयनित अभ्यर्थी उपस्थित रहे. इस अवसर पर विधायक विश्वनाथगंज ने जनपद के नवचयनित प्रवक्ताओं/सहायक अध्यापकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अध्यापक अपने विषय का ज्ञान ही नहीं रखें बल्कि अभ्यर्थियों को जीवन में घटने वाली घटनाओं की जानकारी देते रहे. अपना ज्ञान बढ़ाते रहें ताकि विद्यार्थियों को उसका लाभ मिल सके.

किया गया वितरण
एनआईसी सभागार में नवचयनित प्रवक्ता/सहायक अध्यापक अनिल कुमार पाण्डेय, चन्द्रेशधर द्विवेदी, अमृत लाल सरोज, लक्ष्मी नारायण पाण्डेय एवं सरिता को विधायक और जिलाधिकारी ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए. इसके अलावा 02 नवचयनित प्रवक्ता/सहायक अध्यापक स्तुति सिंह एवं ज्ञानेश पाण्डेय का भी चयन हुआ है जो एनआईसी में उपस्थित नही थे.

प्रतापगढ़ः जिले में 07 प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों का राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयन हुआ है. इसमें से 5 लोगों को बुधवार को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. 2 लोग मौके पर उपस्थित नहीं थे.

सीएम ने वर्चुअली किया शुभारंभ
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए राज्य में 436 नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम बुधवार को किया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से वर्चुअली प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसका प्रतापगढ़ जिले में सजीव प्रसारण एनआईसी सभागार, विधायक विश्वनाथगंज डॉ. आरके वर्मा, जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, विधायक रानीगंज के प्रतिनिधि नीरज ओझा सहित नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों ने देखा.

जिले से 7 का चयन
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए जनपद के कुल 07 प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों का चयन हुआ है. जिसमें से एनआईसी सभागार में 05 नवचयनित अभ्यर्थी उपस्थित रहे. इस अवसर पर विधायक विश्वनाथगंज ने जनपद के नवचयनित प्रवक्ताओं/सहायक अध्यापकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अध्यापक अपने विषय का ज्ञान ही नहीं रखें बल्कि अभ्यर्थियों को जीवन में घटने वाली घटनाओं की जानकारी देते रहे. अपना ज्ञान बढ़ाते रहें ताकि विद्यार्थियों को उसका लाभ मिल सके.

किया गया वितरण
एनआईसी सभागार में नवचयनित प्रवक्ता/सहायक अध्यापक अनिल कुमार पाण्डेय, चन्द्रेशधर द्विवेदी, अमृत लाल सरोज, लक्ष्मी नारायण पाण्डेय एवं सरिता को विधायक और जिलाधिकारी ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए. इसके अलावा 02 नवचयनित प्रवक्ता/सहायक अध्यापक स्तुति सिंह एवं ज्ञानेश पाण्डेय का भी चयन हुआ है जो एनआईसी में उपस्थित नही थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.