ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी ने किया चीन के खिलाफ प्रदर्शन - jansatta dal latest news

प्रतापगढ़ जिले में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया और सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने इस दौरान शहर के अम्बेडकर चौराहे पर चीन के सामानों को आग के हवाले किया.

pratapgarh news
चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता.
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने बुधवार को चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया और सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. जनसत्ता दल के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सरोज के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ता जुटे और शहर के अम्बेडकर चौराहे पर चीन के सामानों को आग के हवाले किया. कार्यकर्ताओं ने चीन विरोधी नारे लगाते हुए चीन के सामानों के बहिष्कार का प्रण लिया. इस दौरान पार्टी के भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

etv bharat
चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता.
कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक विनोद सरोज ने चीन की हरकतों को कायरतापूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि हमें चीन की हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देना होगा. अब भारत की सामरिक क्षमता इतनी मजबूत है कि चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकता है. जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सामाजिक दूरी तो नहीं दिखी, हालांकि कहीं अव्यवस्था नहीं हुई. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में यह प्रण लिया कि अब वह कभी चीन के सामानों का प्रयोग नहीं करेंगे.

प्रतापगढ़: जिले में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने बुधवार को चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया और सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. जनसत्ता दल के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सरोज के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ता जुटे और शहर के अम्बेडकर चौराहे पर चीन के सामानों को आग के हवाले किया. कार्यकर्ताओं ने चीन विरोधी नारे लगाते हुए चीन के सामानों के बहिष्कार का प्रण लिया. इस दौरान पार्टी के भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

etv bharat
चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता.
कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक विनोद सरोज ने चीन की हरकतों को कायरतापूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि हमें चीन की हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देना होगा. अब भारत की सामरिक क्षमता इतनी मजबूत है कि चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकता है. जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सामाजिक दूरी तो नहीं दिखी, हालांकि कहीं अव्यवस्था नहीं हुई. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में यह प्रण लिया कि अब वह कभी चीन के सामानों का प्रयोग नहीं करेंगे.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.