ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: एसपी के सामने पिस्टल खोलने में छूटा दारोगा का पसीना - inspector failed to load gun

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है. दरअसल, निरीक्षण पर महेशगंज थाना पहुंचे एसपी ने दारोगा को पिस्टल खोलने के लिए कहा, जिसपर दारोगा काफी देर तक प्रयास करते रहे और पसीना-पसीना हो गए, इससे दारोगा की जमकर किरकिरी हुई. वहीं एसपी ने इसके लिए दारोगा को जमकर फटकार भी लगाई.

पिस्टल खोलने में छूटा दारोगा का पसीना
पिस्टल खोलने में छूटा दारोगा का पसीना
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 10:22 AM IST

प्रतापगढ़: एसपी अनुराग आर्य शुक्रवार को महेशगंज थाने का निरीक्षण करने पहुंचे. महेशगंज थाने पर पहुचे एसपी ने दारोगा को पिस्टल खोलने का फरमान सुना दिया. कप्तान का आदेश सुनकर दारोगा पिस्टल खोलने लगे, लेकिन खोल नहीं सके और उनके पसीने छूट गए. काफी देर तक वह प्रयास करते रहे. वहीं पास में मौजूद सिपाही को भी एसपी ने राइफल खोलने को कहा तो उसने भी देर से राइफल खोला. एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को इस तरह से लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई.

पिस्टल खोलने में छूटा दारोगा का पसीना.

जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर एसपी अनुराग आर्य थानों के दौरा कर रहे हैं और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य महेशगंज थाना पहुंचे. थाने पर पहले से स्वागत की तैयारियां की गई थीं. ग्रीन कार्पेट भी बिछा हुआ था. एसपी ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को अनुसाशन का पाठ पढ़ाते हुए अपराध रोकने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा.

निरीक्षण के दौरान एसपी ने वहां मौजूद दारोगा हारून रशीद खान से पिस्टल खोलने के लिए कहा. पिस्टल खोलने बैठे दारोगा काफी देर तक मेहनत करते रहे, लेकिन वह नहीं खुली. एसपी के सामने पिस्टल न खुलने से वह पसीने-पसीने हो गए. वहीं ड्यूटी पर मौजूद कांस्टेबल से भी एसपी ने राइफल खोलने को कहा, तो वह भी राइफल खोलने के लिए काफी मेहनत करता नजर आया. हालांकि उसने कुछ देर में राइफल खोल दी. तब तक दारोगा रशीद खान पिस्टल खोलने में जुटे रहे. काफी मेहनत के बाद वह इस काम मे सफल हो सके. यह देख कर एसपी नाराज हो गए. उन्होंने थानाध्यक्ष महेशगंज से एसआई और सिपाही को पुलिस लाइन आकर परेड में उपस्थित रहने का निर्देश दिया. एसपी ने पूर्व दीवान को थाने आकर पूरा चार्ज देने का निर्देश दिया.

प्रतापगढ़: एसपी अनुराग आर्य शुक्रवार को महेशगंज थाने का निरीक्षण करने पहुंचे. महेशगंज थाने पर पहुचे एसपी ने दारोगा को पिस्टल खोलने का फरमान सुना दिया. कप्तान का आदेश सुनकर दारोगा पिस्टल खोलने लगे, लेकिन खोल नहीं सके और उनके पसीने छूट गए. काफी देर तक वह प्रयास करते रहे. वहीं पास में मौजूद सिपाही को भी एसपी ने राइफल खोलने को कहा तो उसने भी देर से राइफल खोला. एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को इस तरह से लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई.

पिस्टल खोलने में छूटा दारोगा का पसीना.

जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर एसपी अनुराग आर्य थानों के दौरा कर रहे हैं और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य महेशगंज थाना पहुंचे. थाने पर पहले से स्वागत की तैयारियां की गई थीं. ग्रीन कार्पेट भी बिछा हुआ था. एसपी ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को अनुसाशन का पाठ पढ़ाते हुए अपराध रोकने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा.

निरीक्षण के दौरान एसपी ने वहां मौजूद दारोगा हारून रशीद खान से पिस्टल खोलने के लिए कहा. पिस्टल खोलने बैठे दारोगा काफी देर तक मेहनत करते रहे, लेकिन वह नहीं खुली. एसपी के सामने पिस्टल न खुलने से वह पसीने-पसीने हो गए. वहीं ड्यूटी पर मौजूद कांस्टेबल से भी एसपी ने राइफल खोलने को कहा, तो वह भी राइफल खोलने के लिए काफी मेहनत करता नजर आया. हालांकि उसने कुछ देर में राइफल खोल दी. तब तक दारोगा रशीद खान पिस्टल खोलने में जुटे रहे. काफी मेहनत के बाद वह इस काम मे सफल हो सके. यह देख कर एसपी नाराज हो गए. उन्होंने थानाध्यक्ष महेशगंज से एसआई और सिपाही को पुलिस लाइन आकर परेड में उपस्थित रहने का निर्देश दिया. एसपी ने पूर्व दीवान को थाने आकर पूरा चार्ज देने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.