प्रतापगढ़ः फतनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक अपनी ससुराल गया हुआ था, जहां पत्नी से विवाद के बाद उसने अपनी जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
मृतक के बड़े भाई ने बताया कि केरावला गांव निवासी सुशील कुमार सरोज की शादी रानीगंज थाना क्षेत्र के अवधानपुर गांव निवासी निशा सरोज के साथ हुई थी. शादी के बाद आए दिन पति-पत्नी में विवाद होता रहता था. पति से आहत होकर सोमवार को पत्नी अपने मायके अवधानपुर चली गई. मंगलवार को सुशील पेट्रोल लेकर अपनी ससुराल अवधानपुर पहुंच गया और विदाई की जिद करने लगा.
इस दौरान सुशील और उसकी पत्नी के बीच विवाद होने लगा. थोड़ी देर बाद सुशील ने घर के बरामदे में अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली. ससुरालियों ने किसी तरह से आग को बुझाया और उसे इलाज के लिए रानीगंज सीएचसी ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सीओ विनय प्रभाकर ने बताया कि पति-पत्नी के विवाद में पति ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या कर ली है. अभी किसी भी तरह का तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर मिलती है, तो जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः महिला हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी समेत 2 गिरफ्तार