प्रतापगढ़ः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो भी लोग विदेश से लौटे हैं, वे हेल्पलाइन नंबर पर अपनी सूचना दें. ताकि उनका समय रहते कोरोना का जांच कराया जा सके.
इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से लोगों से अपील की गई है कि 12 मार्च 2020 के बाद जो भी व्यक्ति विदेश से वापस आये हैं. वे इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर 9454417908 तथा 9044406400 पर उपलब्ध करा दें, जिससे उनकी जांच कराई जा सके और कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके.
उन्होंने आगे कहा कि यदि विदेश से आये व्यक्ति द्वारा अपनी सूचना नहीं दी जाती है और इसके बाद उनमें कोरोना रोग के लक्षण पाये जाते हैं या अन्य व्यक्ति संक्रमण के शिकार होते हैं तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जायेगी.