ETV Bharat / state

मातम में बदली शादी की खुशियां, बारात से लौटते समय 14 की मौत - financial aid announcement to victims family

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में गुरुवार की रात भीषण हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. सभी शादी समारोह में शामिल होकर बोलेरो से घर लौट रहे थे. रास्ते में बारातियों से भरी बोलेरो एक खड़े ट्रक में घुस गई, जिससे सभी 14 लोगों की मौत हो गई. यहां शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.

pratapgarh news
14 लोगों की मौत की खबर से मातम में बदलीं शादी की खुशियां.
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 12:24 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 1:18 PM IST

प्रतापगढ़: नवाबगंज के शेखपुर गांव में शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं. गुरुवार की रात शादी समारोह में शामिल होने के बाद कई मेहमान बोलेरो से रात में ही घर के लिए रवाना हो गए, लेकिन कुछ ही दूरी पर पहुंचने के बाद बारातियों से भरी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. हादसे में बोलेरो में सवार सभी बारातियों की मौत हो गई. हादसे की सूचना जैसे ही शादी में शामिल अन्य लोगों को मिली तो वहां मातम छा गया. हादसे की खबर से शादी समारोह में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

प्रतापगढ़ सड़क हादसे में 14 की मौत.

बारात से लौटते वक्त हुआ हादसा
कुंडा कोतवाली के जिर्गापुर निवासी सन्तराम यादव सगे संबंधियों और रिश्तेदारों के साथ अपने बेटे की बारात लेकर शेखपुर गांव पहुंचे थे. बारातियों की आवभगत जारी थी. उधर, दूल्हे के गांव में खुशियों का माहौल था. महिलाएं मंगलगान में व्यस्त थीं. आशा थी कि खुशी-खुशी बाराती बहू को विदा कराकर घर लौटेंगे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. खुशियों का रास्ता रोके खड़ी मौत ने 6 मासूम बच्चे समेत 14 लोगों की जिंदगी को रास्ते में ही निगल लिया. अपनों की मौत की सूचना पर पूरा गांव शोक में डूब गया.

जानकारी देते एसपी अनुराग आर्य.

ये है पूरा मामला
बारात से लौट रही बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर को झपकी आ गयी थी, जिसके चलते यह बड़ा हादसा हो गया. सभी नवाबगंज इलाके से एक बारात में शामिल होकर लौट रहे थे. एसपी अनुराग आर्य ने 14 लोगों के मौत की पुष्टि की है. हादसा मानिकपुर इलाके के देशराज के इनारा में हुआ है.

pratapgarh news
14 लोगों की मौत की खबर से मातम में बदलीं शादी की खुशियां.

बताया जा रहा है कि सभी बाराती नवाबगंज थाना इलाके के शेखपुर गांव में शादी-समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे. इस हादसे का शिकार हुए 14 लोगों में से छह नाबालिक किशोर और मासूम भी शामिल हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को गैस-कटर से काट कर सभी 14 लोगों के शव को बाहर निकाला. सभी के शव को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया.

मुख्यमंत्री ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा
जानकारी के मुताबिक, ये 12 बाराती कुंडा कोतवाली के जिगरापुर चौसा गांव के रहने वाले हैं, जबकि बोलेरो चालक समेत दो लोग कुंडा इलाके के अन्य गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद एसपी समेत भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. मृतक में मासूम बच्चे और किशोर भी 7 की संख्या में शामिल हैं. वहीं इस हादसे में मृतकों में पारसनाथ (ड्राइवर) (40), मिथिलेश कुमार (17), बबलू (22), अभिमन्यु (28), रामसमुझ (40), नान भैया (55), दयाराम (40), दिनेश (40), पवन (10), अमन (7), अंश (9), गौरव (10), सचिन (12) और हिमांशु (12) की मौत हो चुकी है. इस भीषण हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे के प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं जिलाधिकारी रूपेश कुमार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में शवों का पोस्मार्टम हो रहा है. शवों को मृतकों के गांव भेजा जा रहा है.

pratapgarh news
मुख्यमंत्री योगी ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा की.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जताया दुख
इस दर्दनाक सड़क हादसे में मारे गए मृतकों के प्रति यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है.

  • प्रदेश के प्रतापगढ़ में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों के असमय मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद। शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रतापगढ़: नवाबगंज के शेखपुर गांव में शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं. गुरुवार की रात शादी समारोह में शामिल होने के बाद कई मेहमान बोलेरो से रात में ही घर के लिए रवाना हो गए, लेकिन कुछ ही दूरी पर पहुंचने के बाद बारातियों से भरी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. हादसे में बोलेरो में सवार सभी बारातियों की मौत हो गई. हादसे की सूचना जैसे ही शादी में शामिल अन्य लोगों को मिली तो वहां मातम छा गया. हादसे की खबर से शादी समारोह में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

प्रतापगढ़ सड़क हादसे में 14 की मौत.

बारात से लौटते वक्त हुआ हादसा
कुंडा कोतवाली के जिर्गापुर निवासी सन्तराम यादव सगे संबंधियों और रिश्तेदारों के साथ अपने बेटे की बारात लेकर शेखपुर गांव पहुंचे थे. बारातियों की आवभगत जारी थी. उधर, दूल्हे के गांव में खुशियों का माहौल था. महिलाएं मंगलगान में व्यस्त थीं. आशा थी कि खुशी-खुशी बाराती बहू को विदा कराकर घर लौटेंगे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. खुशियों का रास्ता रोके खड़ी मौत ने 6 मासूम बच्चे समेत 14 लोगों की जिंदगी को रास्ते में ही निगल लिया. अपनों की मौत की सूचना पर पूरा गांव शोक में डूब गया.

जानकारी देते एसपी अनुराग आर्य.

ये है पूरा मामला
बारात से लौट रही बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर को झपकी आ गयी थी, जिसके चलते यह बड़ा हादसा हो गया. सभी नवाबगंज इलाके से एक बारात में शामिल होकर लौट रहे थे. एसपी अनुराग आर्य ने 14 लोगों के मौत की पुष्टि की है. हादसा मानिकपुर इलाके के देशराज के इनारा में हुआ है.

pratapgarh news
14 लोगों की मौत की खबर से मातम में बदलीं शादी की खुशियां.

बताया जा रहा है कि सभी बाराती नवाबगंज थाना इलाके के शेखपुर गांव में शादी-समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे. इस हादसे का शिकार हुए 14 लोगों में से छह नाबालिक किशोर और मासूम भी शामिल हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को गैस-कटर से काट कर सभी 14 लोगों के शव को बाहर निकाला. सभी के शव को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया.

मुख्यमंत्री ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा
जानकारी के मुताबिक, ये 12 बाराती कुंडा कोतवाली के जिगरापुर चौसा गांव के रहने वाले हैं, जबकि बोलेरो चालक समेत दो लोग कुंडा इलाके के अन्य गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद एसपी समेत भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. मृतक में मासूम बच्चे और किशोर भी 7 की संख्या में शामिल हैं. वहीं इस हादसे में मृतकों में पारसनाथ (ड्राइवर) (40), मिथिलेश कुमार (17), बबलू (22), अभिमन्यु (28), रामसमुझ (40), नान भैया (55), दयाराम (40), दिनेश (40), पवन (10), अमन (7), अंश (9), गौरव (10), सचिन (12) और हिमांशु (12) की मौत हो चुकी है. इस भीषण हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे के प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं जिलाधिकारी रूपेश कुमार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में शवों का पोस्मार्टम हो रहा है. शवों को मृतकों के गांव भेजा जा रहा है.

pratapgarh news
मुख्यमंत्री योगी ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा की.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जताया दुख
इस दर्दनाक सड़क हादसे में मारे गए मृतकों के प्रति यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है.

  • प्रदेश के प्रतापगढ़ में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों के असमय मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद। शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Nov 20, 2020, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.