ETV Bharat / state

युवती ने शादी का बनाया दबाव, प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप - प्रतापगढ़ दुष्कर्म मामला

प्रतापगढ़ में एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार न्याय के लिए गुहार लगा रहा है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है.

युवती से गैंगरेप.
युवती से गैंगरेप.
author img

By

Published : May 29, 2021, 7:40 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर के कई बार दुष्कर्म किय. उसके बाद जब लड़की शादी करने का दबाव बनाने लगी तो युवक उसको शादी के बहाने ले गया. इसके बाद जहां रुका वहां युवक ने दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

यह है पूरा मामला

युवक बाइक से 23 मई को युवती के घर आया और शादी करने के बहाने से उसे ले गया. युवक युवती को लेकर जहां पहुंचा वह एक स्कूल था. जब युवती ने उससे पूछा कि यह तो स्कूल है, यहां क्यों लाए हो. युवक ने कहा कि यही रात भर रहना है. स्कूल मालिक से बात हो गई है. डरने की कोई बात नहीं है. स्कूल के अंदर युवक के और साथी भी मौजूद रहते हैं. इसके बाद युवक और उसके दोस्तों ने मिलकर युवती के हाथ-पैर बांधकर उन लोगों ने दुष्कर्म किया. सुबह युवती बहाना बनाकर किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर घर पहुंचती है. वह आपबीती माता-पिता को बताती हैं. माता-पिता उदयपुर थाने जाकर सारी घटना बताते हैं. पुलिस पीड़ित परिवार को दिनभर थाने में बैठाकर शाम को घर भेज देती हैं. साथ ही कहती है कि कल आपकी तहरीर लिखी जाएंगी. इसके बाद से पीड़ित लगातार थाने का चक्कर लगा रहा है. उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई है. पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई.

पढ़ें: सात जन्मों का वादा कर महीने भर में ही जेवर-नकदी के साथ फरार हुई दुल्हन

लालगंज सीओ का बयान

लालगंज सीओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि छानबीन करने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा. सीओ लालगंज जगमोहन का कहना है कि युवती का नेचर सही नहीं है और किसी न किसी के साथ वह चली जाती है. इस कारण हम लोग मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटे हुए हैं. फिरहाल उदयपुर एसओ इस मामले की जांच कर रहे हैं. सत्यता के आधार पर रिपोर्ट लिखी जाएगाी.

प्रतापगढ़: जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर के कई बार दुष्कर्म किय. उसके बाद जब लड़की शादी करने का दबाव बनाने लगी तो युवक उसको शादी के बहाने ले गया. इसके बाद जहां रुका वहां युवक ने दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

यह है पूरा मामला

युवक बाइक से 23 मई को युवती के घर आया और शादी करने के बहाने से उसे ले गया. युवक युवती को लेकर जहां पहुंचा वह एक स्कूल था. जब युवती ने उससे पूछा कि यह तो स्कूल है, यहां क्यों लाए हो. युवक ने कहा कि यही रात भर रहना है. स्कूल मालिक से बात हो गई है. डरने की कोई बात नहीं है. स्कूल के अंदर युवक के और साथी भी मौजूद रहते हैं. इसके बाद युवक और उसके दोस्तों ने मिलकर युवती के हाथ-पैर बांधकर उन लोगों ने दुष्कर्म किया. सुबह युवती बहाना बनाकर किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर घर पहुंचती है. वह आपबीती माता-पिता को बताती हैं. माता-पिता उदयपुर थाने जाकर सारी घटना बताते हैं. पुलिस पीड़ित परिवार को दिनभर थाने में बैठाकर शाम को घर भेज देती हैं. साथ ही कहती है कि कल आपकी तहरीर लिखी जाएंगी. इसके बाद से पीड़ित लगातार थाने का चक्कर लगा रहा है. उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई है. पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई.

पढ़ें: सात जन्मों का वादा कर महीने भर में ही जेवर-नकदी के साथ फरार हुई दुल्हन

लालगंज सीओ का बयान

लालगंज सीओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि छानबीन करने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा. सीओ लालगंज जगमोहन का कहना है कि युवती का नेचर सही नहीं है और किसी न किसी के साथ वह चली जाती है. इस कारण हम लोग मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटे हुए हैं. फिरहाल उदयपुर एसओ इस मामले की जांच कर रहे हैं. सत्यता के आधार पर रिपोर्ट लिखी जाएगाी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.