प्रतापगढ़: जिले के लालगंज कोतवाली इलाके में महज 1700 रुपये ढाबे की नॉनवेज पार्टी के पेमेंट को लेकर दोस्तों में विवाद हो गया. इसके बाद दोस्तों ने अपने ही एक दोस्त का अपहरण कर लिया और इसके बाद दोस्त का कत्ल कर दिया. युवक की अपहरण के बाद हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या में शामिल दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लूट के 11 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं.
जिल के लालगंज कोतवाली इलाके में 6 मार्च को महज 1700 रुपये ढाबे की नॉनवेज पार्टी के पेमेंट को लेकर दोस्तों में विवाद हो गया था. इसके बाद दोस्तों ने अपने ही एक दोस्त अरविन्द का अपहरण कर लिया और इसके बाद उसका कत्ल कर दिया था. दरअसल, पिता ने थाने में पहुंच कर पुलिस से अपने बेटे अरविन्द की हत्या की नियत से अपहरण का आरोप गांव के ही पूर्व प्रधान पुत्र उत्तम द्रिवेदी पर लगाया था. रात से घर नहीं लौटा मृतक अरविन्द की तलाश पुलिस ने तेज की. लेकिन उसका कही नहीं पता चला. पुलिस ने गांव के युवक समेत चार लोगों पर गाड़ी से अपहरण करने का केस दर्ज कर लिया.
इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़: लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को पीटा, मौत
इसके बाद 11 मार्च को मानिकपुर थाने इलाके के गंगा नदी में युवक अरविन्द का शव मिला. वहीं अरविन्द की गला दबाकर कर हत्या कर हाथ-पैर मफलर से बांध कर गंगा नदी में ही दोस्तों ने फेका था. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वहीं पुलिस ने जब उनके दोस्त को गिरफ्तार किया तो हत्या का राज सामने आ गया. हत्या में शामिल दो दोस्तों बबलू तिवारी और राजेश पाण्डेय ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. जब की प्रधान पुत्र उत्तम और रिंकू सिंह अभी भी फरार चल रहे है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
इस हत्या कांड को लेकर कई बार ग्रामीणों ने सड़क जाम किया, हंगामा किया. लगातार पुलिस पर दबाव बना हुआ था. घटना का पटाक्षेप करते हुए आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द होगी.
-अभिषेक सिंह, एसपी, प्रतापगढ़