प्रतापगढ़: जिले के डीएम डॉ. रूपेश कुमार ने अवगत कराया कि कोरोना पॉजिटिव पाये जाने वाले ग्राम सराय जमुआरी, राजापुर कला, अमरौना और रोहाड़ा को सील कर दिया गया है. कोविड-19 के फैलाव को रोकने और बचाव व नियंत्रण के लिए यह फैसला लिया गया है.
प्रतिबन्धित क्षेत्र में किसी भी प्रकार के दुकान और बैंक आदि अग्रिम आदेशों तक नहीं खुलेगें. आवश्यक सामग्रियों, दवाइयां, दूध, फल, राशन, सब्जी आदि की उपलब्धता डोर-टू-डोर की जाएगी. प्रतिबन्धित स्थलों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है.
डीएम ने ग्राम सराय जमुआरी, मंगरौरा के लिए मजिस्ट्रेट के रूप में प्रातः 6 बजे से सायं 6 बजे तक सुशील कनौजिया खण्ड शिक्षा अधिकारी मंगरौरा 9451115789, सायं 6 बजे से प्रातः 6 बजे तक इन्द्र बहादुर सिंह एडीओ (पं0) मंगरौरा 9839989531, ग्राम राजापुर कला (गड़वारा) हेतु रामशंकर खण्ड शिक्षा अधिकारी सण्डवा चन्द्रिका 9415531167 और राम सुमन सिंह एडीओ (सह.) सण्ड़वा चन्द्रिका 9076742094 को तैनात किया है.
वहीं डीएम ने ग्राम अमरौना, करेली हेतु उमेश कुमार बीटी लक्ष्मणपुर 8318939834, संतोष कुमार यादव, एडीओ (सह.) लक्ष्मणपुर 9721679627, ग्राम रोहाड़ा, रानीगंज कैथोला हेतु मो0 रिजवान खण्ड शिक्षा अधिकारी लालगंज 7905394971 और राजेश कुमार तिवारी एडीओ (पं.) लालगंज 9451017000 को तैनात किया है.
ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में आरपीएफ ने टिकट दलाल को किया गिरफ्तार