प्रतापगढ़ः जिले में शुक्रवार की रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. इसमें तीन बदमाशों को गोली लगी है. इन तीनों के अलावा दो और बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है. उनके पास से दो बाइक और तमंचा बरामद हुआ है. कुछ दिन पहले हुई सर्राफा व्यापारी से लूट के जेवरात भी इन बदमाशों से बरामद किए गए हैं. इन पांचों बदमाशों पर 25 हजार का इनाम घोषित था.
गोड़ें गांव के पास की घटना
जिले में 7 जनवरी को नगर कोतवाली के स्यामबिहारी गली में सर्राफा व्यापारी से 90 लाख के जेवरात की डकैती हुई थी. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद व्यापारी आंदोलित थे. कुछ दिन पहले पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर व्यवसायी से लूटे गए कुछ जेवरात बरामद किए थे. शेष बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही थी. शुक्रवार रात 10 बजे पुलिस की सूचना मिली कि कुछ बदमाश कोहड़ौर इलाके में हैं. यह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. एसपी शिवहरि मीणा ने अंतू पुलिस,कोहड़ौर पुलिस,स्वाट टीम को इस मामले में लगाया. इसकी अगुआई अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिनी सुरेन्द्र द्विवेदी ने की. रात करीब 1 बजे प्रयागराज-अयोध्या हाइवे पर गोड़ें गांव के पास दो बाइक से आते पांच बदमाश दिखाई पड़े. पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे और फायर करने लगे. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो तीन बदमाशों को गोली लगी. पुलिस ने पांचों को पकड़ लिया. इन सभी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित है. इनके पास से तमंचा, दो बाइक और लूट के कुछ जेवरात बरामद हुए हैं.
ये बदमाश पकड़े
पकड़े गए बदमाशों में हैदर,अभिषेक और हलीम को गोली लगी है. हैदर और अभिषेक कोहड़ौर थाना इलाके के हैं. हलीम रानीगंज थाना इलाके का है. दौड़ा कर पकड़ा गया बदमाश संजय सोनी कोहड़ौर का और इरशाद मानधाता के रहने वाले हैं. ये सभी कई बड़ी घटनाओं में शामिल हैं.