ETV Bharat / state

जहरीली शराब से अब तक 7 की मौत, पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार - उदयपुर थाना क्षेत्र

प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के कटारिया गांव में जहरीली शराब पीने से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अवैध शराब बेचने वाले पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 7:09 PM IST

प्रतापगढ़: उदयपुर थाना क्षेत्र के कटारिया गांव में जहरीली शराब पीने से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अवैध शराब बेचने वाले पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी आकाश तोमर ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विषय में जानकारी दी.

जानकारी देते एसपी.

बता दें कि उदयपुर थाना क्षेत्र के कटारिया गांव में शराब पीने से 31 तारीख को तीन लोगों की मौत हुई थी. वहीं अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. घटना के बाद से एसपी आकाश तोमर के निर्देश पर शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. यही नहीं पुलिस द्वारा दुकानों पर छापेमारी की जा रही है. वादी शुभम कुमार की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई थी कि 30 मार्च की शाम को मेरे गांव का कटरिया में डब्बू सिंह और उनके भाई कपिल सिंह ने जहरीली शराब वितरित की थी, जिसके कारण मेरे चाचा राम मिलन कोरी और गांव के प्रदीप कोरी, दिलीप कोरी व ग्राम रतियापुर के रामपाल सरोज, ग्राम आहर बिहार के राजकुमार प्रजापति एवं ग्राम राकी के सिद्धार्थ नाथ की मृत्यु हो गई है. साथ ही कुछ लोग बीमार हो गए हैं, जिनका उपचार चल रहा है.

यही नहीं वादी ने पुलिस को सूचना दी थी कि पांच अज्ञात व्यक्ति हैं, जो जहरीली शराब तैयार करके बेंचते हैं. वादी की सूचना पर एसपी आकाश तोमर ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की थी. लगातार पुलिस टीम शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी. गुरुवार को मुखबिर की खास सूचना पर उदयपुर थाना क्षेत्र के अठेहा पेट्रोल पंप के पास से जहरीली शराब के मुकदमे से संबंधित दो वांछित अभियुक्तों बाबूलाल वा अशोक कुमार को सात सीसी अवैध मिलावटी देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं मुख्य आरोपी डब्बू सिंह, घमंड़ू सिंह और कपिल सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें:- जहरीली शराब का कहर, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत

पुलिस ने जब गहनता से पूछताछ की तो अभियुक्त डब्बू सिंह ने बतयाा कि मिलावटी शराब हमारे साथी पवन सिंह, पूर्व प्रधान आहार बिहार और अन्य साथियों के द्वारा तैयार की जाती थी, जिसमें घमंड़ू और तीन अन्य अज्ञात व्यक्ति भी इसमें साथ देते थे. डब्बू ने बताया कि हम चारों लोग डब्बू, कपिल, बाबूलाल, अशोक और हमारे साथी शेरे ने मिलकर 30 मार्च को गांव के लोगों को उक्त मिलावटी शराब बांटी थी, जिससे कई लोगों की मौत हो गई है. साथ ही कई लोग बीमार हो गए हैं.

अभियुक्त डब्बू सिंह की निशानदेही पर घमंड़ू सिंह को पवन सिंह की राइस मिल के पास से गिरफ्तार किया गया है. एसपी आकाश तोमर ने बताया कि अब तक जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं नौ लोग जहरीली शराब पीने से बीमार हुए थे, उनका इलाज चल रहा है और स्थिति अब सामान्य है. इन शराब माफियाओं पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी.

प्रतापगढ़: उदयपुर थाना क्षेत्र के कटारिया गांव में जहरीली शराब पीने से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अवैध शराब बेचने वाले पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी आकाश तोमर ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विषय में जानकारी दी.

जानकारी देते एसपी.

बता दें कि उदयपुर थाना क्षेत्र के कटारिया गांव में शराब पीने से 31 तारीख को तीन लोगों की मौत हुई थी. वहीं अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. घटना के बाद से एसपी आकाश तोमर के निर्देश पर शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. यही नहीं पुलिस द्वारा दुकानों पर छापेमारी की जा रही है. वादी शुभम कुमार की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई थी कि 30 मार्च की शाम को मेरे गांव का कटरिया में डब्बू सिंह और उनके भाई कपिल सिंह ने जहरीली शराब वितरित की थी, जिसके कारण मेरे चाचा राम मिलन कोरी और गांव के प्रदीप कोरी, दिलीप कोरी व ग्राम रतियापुर के रामपाल सरोज, ग्राम आहर बिहार के राजकुमार प्रजापति एवं ग्राम राकी के सिद्धार्थ नाथ की मृत्यु हो गई है. साथ ही कुछ लोग बीमार हो गए हैं, जिनका उपचार चल रहा है.

यही नहीं वादी ने पुलिस को सूचना दी थी कि पांच अज्ञात व्यक्ति हैं, जो जहरीली शराब तैयार करके बेंचते हैं. वादी की सूचना पर एसपी आकाश तोमर ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की थी. लगातार पुलिस टीम शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी. गुरुवार को मुखबिर की खास सूचना पर उदयपुर थाना क्षेत्र के अठेहा पेट्रोल पंप के पास से जहरीली शराब के मुकदमे से संबंधित दो वांछित अभियुक्तों बाबूलाल वा अशोक कुमार को सात सीसी अवैध मिलावटी देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं मुख्य आरोपी डब्बू सिंह, घमंड़ू सिंह और कपिल सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें:- जहरीली शराब का कहर, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत

पुलिस ने जब गहनता से पूछताछ की तो अभियुक्त डब्बू सिंह ने बतयाा कि मिलावटी शराब हमारे साथी पवन सिंह, पूर्व प्रधान आहार बिहार और अन्य साथियों के द्वारा तैयार की जाती थी, जिसमें घमंड़ू और तीन अन्य अज्ञात व्यक्ति भी इसमें साथ देते थे. डब्बू ने बताया कि हम चारों लोग डब्बू, कपिल, बाबूलाल, अशोक और हमारे साथी शेरे ने मिलकर 30 मार्च को गांव के लोगों को उक्त मिलावटी शराब बांटी थी, जिससे कई लोगों की मौत हो गई है. साथ ही कई लोग बीमार हो गए हैं.

अभियुक्त डब्बू सिंह की निशानदेही पर घमंड़ू सिंह को पवन सिंह की राइस मिल के पास से गिरफ्तार किया गया है. एसपी आकाश तोमर ने बताया कि अब तक जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं नौ लोग जहरीली शराब पीने से बीमार हुए थे, उनका इलाज चल रहा है और स्थिति अब सामान्य है. इन शराब माफियाओं पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.