ETV Bharat / state

सिलेंडर लीक होने से छप्पर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना अंतर्गत सराय नानकार गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में सिलेंडर लीक होने से आग गई. आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.

author img

By

Published : Mar 27, 2021, 2:25 AM IST

Fire broke out in a shed
छप्पर में लगी आग.

प्रतापगढ़ : जिले के कंधई थाना अंतर्गत सराय नानकार गांव में शुक्रवार की दोपहर 2 बजे के करीब संदिग्ध परिस्थितियों में रिहायशी छप्पर में आग लग गई. आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया.

कंधई थाना क्षेत्र के सराय नानकार गांव निवासी सहदेव सरोज, महादेव सरोज, शंकर सरोज, भगवती दीन सरोज, अजय सरोज का मकान थोड़ी-थोड़ी दूर पर बना हुआ है. सहदेव के घर का गृहस्थी का सामान छप्पर के नीचे रखा हुआ था. छप्पर में ही खाना बनता था.

आग पर पाया गया काबू

दोपहर में घर के लोग खाना खाकर बाहर आराम करने गए. इसी दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से संदिग्ध परिस्थितियों में छप्पर में आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे. सभी ने सबमर्सिबल पंप, हैंडपंप की मदद से आग पर काबू पाया. सहदेव के छप्पर में आग लगने से महादेव, शंकर, भगवती दीन, अजय सरोज का भी मकान जल गया. आग से छप्पर के नीचे रखा चावल, दाल, गेहूं, कपड़ा, बक्सा अटैची, नगदी सहित अन्य सामग्री जल गई.

यह भी पढ़ेंः चाय की दुकान में भीषण आग, फटा LPG सिलेंडर

मौके पर पहुंचे लेखपाल

लोगों ने घटना की जानकारी चौकी प्रभारी दिलीपपुर जयशंकर तिवारी को दी. सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने आग से हुए नुकसान का आंकलन करते हुए रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है.त

ग्रामीणों में व्याप्त है आक्रोश

आग से हुए नुकसान से सहदेव और अन्य लोगों के घरों की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. लोगों ने बताया कि आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई थी, लेकिन 2 घंटे के बाद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची. इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है.

प्रतापगढ़ : जिले के कंधई थाना अंतर्गत सराय नानकार गांव में शुक्रवार की दोपहर 2 बजे के करीब संदिग्ध परिस्थितियों में रिहायशी छप्पर में आग लग गई. आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया.

कंधई थाना क्षेत्र के सराय नानकार गांव निवासी सहदेव सरोज, महादेव सरोज, शंकर सरोज, भगवती दीन सरोज, अजय सरोज का मकान थोड़ी-थोड़ी दूर पर बना हुआ है. सहदेव के घर का गृहस्थी का सामान छप्पर के नीचे रखा हुआ था. छप्पर में ही खाना बनता था.

आग पर पाया गया काबू

दोपहर में घर के लोग खाना खाकर बाहर आराम करने गए. इसी दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से संदिग्ध परिस्थितियों में छप्पर में आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे. सभी ने सबमर्सिबल पंप, हैंडपंप की मदद से आग पर काबू पाया. सहदेव के छप्पर में आग लगने से महादेव, शंकर, भगवती दीन, अजय सरोज का भी मकान जल गया. आग से छप्पर के नीचे रखा चावल, दाल, गेहूं, कपड़ा, बक्सा अटैची, नगदी सहित अन्य सामग्री जल गई.

यह भी पढ़ेंः चाय की दुकान में भीषण आग, फटा LPG सिलेंडर

मौके पर पहुंचे लेखपाल

लोगों ने घटना की जानकारी चौकी प्रभारी दिलीपपुर जयशंकर तिवारी को दी. सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने आग से हुए नुकसान का आंकलन करते हुए रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है.त

ग्रामीणों में व्याप्त है आक्रोश

आग से हुए नुकसान से सहदेव और अन्य लोगों के घरों की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. लोगों ने बताया कि आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई थी, लेकिन 2 घंटे के बाद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची. इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.