प्रतापगढ़: कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉकडाउन है. लोग अपने घरों में रहकर समय व्यतीत कर रहे हैं. वहीं प्रतापगढ़ में ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है.
दरअसल, एक व्यक्ति को अपने 6 वर्षीय बेटे का इलाज कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. एम्बुलेंस न मिलने के कारण उसे बेटे को ठेले पर लादकर 10 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल के लिए पैदल ही निकलना पड़ा. लॉकडाउन में लोगों को इमरजेंसी सेवा भी नहीं मिल पा रही है.
पढ़ें: हॉरर किलिंग: मां ही निकली बेटी की कातिल, पुलिस ने किया खुलासा