प्रतापगढ़: जनपद में जेठवारा थाना क्षेत्र में शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें एक पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा.
दरअसल, पूरी घटना जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के भावनपुर की है. जहां डेरवा के रहने वाले अजय मोदनवाल अपनी पत्नी, 10 साल की बेटी और 8 वर्षीय बेटे के साथ बाइक से बाबूगंज खटवारा की तरफ जा रहे थे. वहीं, दूसरी तरफ गोपालगंज से तेज रफ्तार से बाइक सवार दो युवक आ रहे थे. इसी दौरान भावनपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों की बाइक अनियंत्रित हो गई.
प्रत्यक्षदर्शी राजू तिवारी ने बताया कि मौके पर ही डेरवा निवासी अजय मोदनवाल व उनकी 10 वर्षीय पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी पत्नी के साथ बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, बाइक सवार दोनों युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. उन्होंने बताया कि बाइक सवार ये दोनों युवक काफी तेज रफ्तार में थे. जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी.
घटना की जानकारी मौके मौजूद स्थानीय लोगों पुलिस को दी. जिसके बाद जेठवारा पुलिस पहुंचकर सभी घायलों को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजवा दिया. जबकि पिता-पुत्री के शवों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
यह भी पढे़ं:Accident In Lucknow: मां के साथ स्कूल जा रही छात्रा को ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत