ETV Bharat / state

किसान को चाकू से गोदकर किया जख्मी

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 11:50 AM IST

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जनपद के अंतू थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले अदमापुर ग्राम निवासी एक किसान पर हमलावर ने चाकू से हमला कर उसे जख्मी कर दिया. घटना के समय किसान अपने पंपिग सेट पर सो रहा था. तभी हमलावर ने पीछे से उस पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में किसान बुरी तरह से जख्मी हो गया. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो निकले.

किसान को चाकू से गोदकर किया जख्मी
किसान को चाकू से गोदकर किया जख्मी

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जनपद के अंतू थाना क्षेत्र (Antu police station of Pratapgarh) अंतर्गत पड़ने वाले अदमापुर ग्राम निवासी एक किसान पर हमलावर ने चाकू से हमला कर उसे जख्मी कर दिया. घटना के समय किसान अपने पंपिग सेट पर सो रहा था. तभी हमलावर ने पीछे से उस पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में किसान बुरी तरह से जख्मी हो गया. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो (The attackers fled after the incident) निकले. इधर, जख्मी किसान के शोर मचाने के बाद वहां भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और उसे उपचार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे प्रयागराज रेफर (Doctors referred him to Prayagraj) कर दिया.

दरअसल, प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र के अदमापुर गांव में किसान अपने पंपिंग सेट पर सो रहा था, तभी रात में हमलावर आए और किसान को चाकू से गोदकर घायल कर दिए. हमलावर वही गंभीर हालत में किसान को छोड़कर मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें - जेएन मेडिकल कॉलेज में महिला मरीज के साथ दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

वहीं, ग्रामीणों की मदद से जख्मी किसान को अस्पताल पहुंचाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि किसान को जख्मी अवस्था में पड़ा देख तत्काल 108 एंबुलेंस को बुलाया गया और उसे मेडिकल कॉलेज में इलाज को भर्ती कराया गया. लेकिन चिकित्सकों ने इलाज के बाद जख्मी किसान को आगे इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया.

वहीं, परिजनों का आरोप है कि पंपिंग सेट पर सो रहे किसान को गांव के ही लोगों ने चाकू से गोदकर घायल किया है. साथ ही आरोप लगाया कि हमलावर लूट की मंशा से उस पर हमला किए. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

अंतू थाना पुलिस ने बताया कि गांव के लोगों को किसान ने ब्याज पर रुपए दे रखे थे. वहीं, ब्याज के पैसों को लेकर कर ही गांव के दो लोगों ने उस पर चाकू से हमले किए और उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया है. लेकिन फिलहाल तक पीड़ित की तहरीर नहीं मिली है. तहरीर के मिलते ही आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जनपद के अंतू थाना क्षेत्र (Antu police station of Pratapgarh) अंतर्गत पड़ने वाले अदमापुर ग्राम निवासी एक किसान पर हमलावर ने चाकू से हमला कर उसे जख्मी कर दिया. घटना के समय किसान अपने पंपिग सेट पर सो रहा था. तभी हमलावर ने पीछे से उस पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में किसान बुरी तरह से जख्मी हो गया. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो (The attackers fled after the incident) निकले. इधर, जख्मी किसान के शोर मचाने के बाद वहां भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और उसे उपचार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे प्रयागराज रेफर (Doctors referred him to Prayagraj) कर दिया.

दरअसल, प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र के अदमापुर गांव में किसान अपने पंपिंग सेट पर सो रहा था, तभी रात में हमलावर आए और किसान को चाकू से गोदकर घायल कर दिए. हमलावर वही गंभीर हालत में किसान को छोड़कर मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें - जेएन मेडिकल कॉलेज में महिला मरीज के साथ दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

वहीं, ग्रामीणों की मदद से जख्मी किसान को अस्पताल पहुंचाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि किसान को जख्मी अवस्था में पड़ा देख तत्काल 108 एंबुलेंस को बुलाया गया और उसे मेडिकल कॉलेज में इलाज को भर्ती कराया गया. लेकिन चिकित्सकों ने इलाज के बाद जख्मी किसान को आगे इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया.

वहीं, परिजनों का आरोप है कि पंपिंग सेट पर सो रहे किसान को गांव के ही लोगों ने चाकू से गोदकर घायल किया है. साथ ही आरोप लगाया कि हमलावर लूट की मंशा से उस पर हमला किए. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

अंतू थाना पुलिस ने बताया कि गांव के लोगों को किसान ने ब्याज पर रुपए दे रखे थे. वहीं, ब्याज के पैसों को लेकर कर ही गांव के दो लोगों ने उस पर चाकू से हमले किए और उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया है. लेकिन फिलहाल तक पीड़ित की तहरीर नहीं मिली है. तहरीर के मिलते ही आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.