प्रतापगढः ईटीवी भारत की टीम ने पूरे शहर और अस्पताल में पांच सौ खाने-पीने के पैकेट बांटे. दूर दूर से पैदल आ रहे लोगों को, फुटपाथ पर पड़े भूखे लोगों को ईटीवी भारत की टीम ने खाना खिलाया.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-pbh-01-help-avs-7209010_01042020182026_0104f_1585745426_468.jpg)
चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों और होमगार्ड्स को फल और खाने पीने की सामग्री बांटी गई. नगर के चिलबिला, मोहनगंज, भुपियामऊ, सिटी चौक में दिनभर खाने पीने का सामान बांटा गया.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-pbh-01-help-avs-7209010_01042020182026_0104f_1585745426_977.jpg)
ईटीवी भारत की टीम ने दिन भर धूप में ड्यूटी कर रहे सुरक्षाकर्मियों और अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती मरीजों को भी खाना खिलाया.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-pbh-01-help-avs-7209010_01042020182026_0104f_1585745426_21.jpg)
ईटीवी भारत की इस मुहीम में कई लोगों ने साथ दिया. ईटीवी भारत की इस मुहीम का एक मात्र उद्देश्य था लोगों की मदद करना और इस मुश्किल समय में लोगों के साथ खड़े रहना.