प्रतापगढ़: जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने सोमवार को तहसील सदर में बने कम्युनिटी किचन और सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया.
डीएम ने खाने की पैकेट की जांच की
जिलाधिकारी ने कम्युनिटी किचन में गरीब, असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बनाए जा रहे पैकेट को देखा. साथ ही निर्देश दिया कि कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाए. जहां से भी भूखा रहने या अनाज न मिलने की शिकायत प्राप्त हो, उस परिवार को तत्काल राहत पहुंचायी जाए.
चिन्हित कर परिवारों की करें मदद
उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि स्थानीय लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी के माध्यम से ऐसे परिवारों का चिन्हित करें जहां मदद की सर्वाधिक आवश्यकता है. उनकी आवश्यकतानुसार उन्हें पका हुआ भोजन या खाद्य सामग्री का पैकेट उपलब्ध कराया जाये. लाॅकडाउन की अवधि में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे.