प्रतापगढ: देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके चलते देश भर में कई त्योहार बेहद सादगी से सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए मनाए गए. इसी क्रम में श्रावण मास में होने वाली कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. डीएम डॉ. रूपेश कुमार ने कहा कि स्थानीय कांवड़ संघों/धर्मगुरूओं से अपील है कि इस बार कांवड़ यात्रा स्थागित रखें.
जुमे की नमाज में न हो भीड़
डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिवालयों में अधिकतम पांच या प्रतीकात्मक रूप में जलाभिषेक करना सुनिश्चित करें. किसी भी दशा में मंदिरों में भीड़ न हो, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन हो. डीएम ने कहा कि आगामी ईद-उल-जुहा में त्योहार के दृष्टिगत दिनांक 10, 17, 24, 31 जुलाई को होने वाली जुमा की नमाज में मस्जिदों में भीड़ इकट्ठी न हो.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ख्याल
कुछ ही दिनों में रक्षाबंधन का त्योहार है. ऐसे में बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने जाने के लिए यात्रा करेंगी. ऐसे में सुनिश्चित करें कि किसी स्थान पर ज्यादा भीड़ न हो. इस दौरान लोगों से अपील करें कि कोरोना से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखें. इसके साथ ही जिले की जेलों में विजिट करें और अस्थाई जेलों में बंद कैदियों की कोरोना जांच कराएं.
स्थानीय स्तर पर दिलाएं न्याय
डीएम ने कहा कि डायल-108 जैसी जितनी भी आकस्मिक सेवाएं हैं, उनका रिस्पॉंस टाइम 10 मिनट सुनिश्चित किया जाए. इसके साथ ही चेकिंग अभियान चलाकर अवैध असलहे, लूट, गोकशी, साम्प्रादायिक तनाव, महिला अपराध, एससी/एसटी एक्ट के अपराधों पर रोक लगाई जाए. डीएम का कहना है कि आमजन को स्थानीय स्तर पर न्याय दिलाया जाए.