ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण - पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह

यूपी के प्रतापगढ़ में लॉकडाउन के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जनपद के विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय दो ट्रकों पर अत्यधिक संख्या में बैठे श्रमिक कामगारों को उतरवाकर रोडवेज बसों से फैसेलिटी सेन्टर भिजवाया

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : May 19, 2020, 2:47 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़ः जिले के फैसेलिटी क्वारंटाइन सेन्टर डॉ. जयमंगल सिंह प्राथमिक शिक्षण संस्थान, देल्हूपुर बार्डर तथा हॉटस्पॉट क्षेत्र कसेरूवा का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया. इस दौरान पृथ्वीगंज बाजार में पैदल जा रहे दो मजदूरों से जिलाधिकारी ने पूछताछ की और उन्हें घर भेजवाने के के निर्देश दिए.

कम्युनिटी किचन का निरीक्षण
फैसेलिटी सेन्टर में जिलाधिकारी ने कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया. इस दौरान क्वारंटाइन सेन्टर के नोडल अधिकारी को साफ-सफाई तथा सैनिटाइज कराने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने सेन्टर पर आने वाले श्रमिक के अधिक संख्या को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस बल लगाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया.

देल्हूपुर बार्डर का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने देल्हूपुर बार्डर पर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी श्रमिक पैदल या साइकिल से यात्रा करते हुए न पाया जाये. निरीक्षण के समय दो ट्रकों पर अत्यधिक संख्या में बैठे श्रमिक कामगारों को उतरवाकर रोडवेज बसों से फैसेलिटी सेन्टर भिजवाया. उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया गया कि फैसेलिटी सेन्टर पर जनपद प्रतापगढ़ के आने वाले श्रमिकों का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन एवं खाद्यान्न किट उपलब्ध कराई जाए.

हॉटस्पॉट क्षेत्र कसेरूवा का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने भ्रमण कर पूरे राजस्व गांव का जायजा लिया. स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत विभाग को निर्देश दिया कि पूरे गांव को सैनिटाइज कराया जाये. सर्वे टीम लगाकर सभी व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाये. हॉटस्पॉट क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी कराई जाये.

हॉटस्पॉट क्षेत्र के निरीक्षण से लौटते समय पृथ्वीगंज बाजार में दो प्रवासी श्रमिक पैदल जाते हुये दिखाई पड़े, जिलाधिकारी ने उनसे पूछताछ की. जिलाधिकारी ने इनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी ली. उन्होंने दोनों श्रमिकों को उगईपुर गांव भेजने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, सीओ रानीगंज डॉ. अतुल अन्जान त्रिपाठी उपस्थित रहे.

प्रतापगढ़ः जिले के फैसेलिटी क्वारंटाइन सेन्टर डॉ. जयमंगल सिंह प्राथमिक शिक्षण संस्थान, देल्हूपुर बार्डर तथा हॉटस्पॉट क्षेत्र कसेरूवा का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया. इस दौरान पृथ्वीगंज बाजार में पैदल जा रहे दो मजदूरों से जिलाधिकारी ने पूछताछ की और उन्हें घर भेजवाने के के निर्देश दिए.

कम्युनिटी किचन का निरीक्षण
फैसेलिटी सेन्टर में जिलाधिकारी ने कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया. इस दौरान क्वारंटाइन सेन्टर के नोडल अधिकारी को साफ-सफाई तथा सैनिटाइज कराने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने सेन्टर पर आने वाले श्रमिक के अधिक संख्या को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस बल लगाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया.

देल्हूपुर बार्डर का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने देल्हूपुर बार्डर पर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी श्रमिक पैदल या साइकिल से यात्रा करते हुए न पाया जाये. निरीक्षण के समय दो ट्रकों पर अत्यधिक संख्या में बैठे श्रमिक कामगारों को उतरवाकर रोडवेज बसों से फैसेलिटी सेन्टर भिजवाया. उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया गया कि फैसेलिटी सेन्टर पर जनपद प्रतापगढ़ के आने वाले श्रमिकों का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन एवं खाद्यान्न किट उपलब्ध कराई जाए.

हॉटस्पॉट क्षेत्र कसेरूवा का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने भ्रमण कर पूरे राजस्व गांव का जायजा लिया. स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत विभाग को निर्देश दिया कि पूरे गांव को सैनिटाइज कराया जाये. सर्वे टीम लगाकर सभी व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाये. हॉटस्पॉट क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी कराई जाये.

हॉटस्पॉट क्षेत्र के निरीक्षण से लौटते समय पृथ्वीगंज बाजार में दो प्रवासी श्रमिक पैदल जाते हुये दिखाई पड़े, जिलाधिकारी ने उनसे पूछताछ की. जिलाधिकारी ने इनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी ली. उन्होंने दोनों श्रमिकों को उगईपुर गांव भेजने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, सीओ रानीगंज डॉ. अतुल अन्जान त्रिपाठी उपस्थित रहे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.