ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: जिलाधिकारी ने पेश की मानवता की मिसाल, पैदल जा रहे मजदूरों को खिलाया खाना - कोविड-19

प्रतापगढ़ जिलाधिकारी ने जौनपुर से मुजफ्फरनगर पैदल जा रहे तीन मजदूरों को खाना खिलाकर उन्हें अपने वाहन से क्वॉरेंटाइन सेन्टर पहुंचाने का निर्देश दिया. उसके बाद उन्होंने कहा कि उनके गृह जनपद भेजने की व्यवस्था की जाए.

जिलाधिकारी ने पेश की मानवता की मिसाल.
जिलाधिकारी ने पेश की मानवता की मिसाल.
author img

By

Published : May 4, 2020, 8:03 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिलाधिकारी डा. रूपेश कुमार ने रविवार को क्वॉरेंटाइन सेन्टरों का निरीक्षण किया. इसके उपरान्त लौटते समय रायबरेली से जौनपुर हाईवे पर तीन मजदूर पैदल जा रहे थे, जो पसीने से लथ-पथ एवं भूखे थे.

इस दौरन जिलाधिकारी ने गाड़ी रोककर मजदूरों से उनका हाल-चाल पूछा तो मजदूरों ने बताया कि वह राज मिस्त्री हैं और जौनपुर से मुजफ्फरनगर जा रहे हैं. जिलाधिकारी ने उनको जनपद में रहकर काम करने का प्रस्ताव दिया. किन्तु उनके द्वारा बताया गया कि उनके घर वाले परेशान हैं. इसलिये उन्हें घर जाना है.

जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को तीनों राज मिस्त्रियों को खाना खिलाकर उन्हें अपने वाहन से क्वॉरेंटाइन सेन्टर पहुंचाने का निर्देश दिया. साथ यह भी निर्देशित किया कि मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करा लिया जाए. तदोपरान्त इन्हें उनके गृह जनपद भेजने की व्यवस्था की जाए.

प्रतापगढ़: जिलाधिकारी डा. रूपेश कुमार ने रविवार को क्वॉरेंटाइन सेन्टरों का निरीक्षण किया. इसके उपरान्त लौटते समय रायबरेली से जौनपुर हाईवे पर तीन मजदूर पैदल जा रहे थे, जो पसीने से लथ-पथ एवं भूखे थे.

इस दौरन जिलाधिकारी ने गाड़ी रोककर मजदूरों से उनका हाल-चाल पूछा तो मजदूरों ने बताया कि वह राज मिस्त्री हैं और जौनपुर से मुजफ्फरनगर जा रहे हैं. जिलाधिकारी ने उनको जनपद में रहकर काम करने का प्रस्ताव दिया. किन्तु उनके द्वारा बताया गया कि उनके घर वाले परेशान हैं. इसलिये उन्हें घर जाना है.

जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को तीनों राज मिस्त्रियों को खाना खिलाकर उन्हें अपने वाहन से क्वॉरेंटाइन सेन्टर पहुंचाने का निर्देश दिया. साथ यह भी निर्देशित किया कि मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करा लिया जाए. तदोपरान्त इन्हें उनके गृह जनपद भेजने की व्यवस्था की जाए.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.