ETV Bharat / state

समझौता नहीं हुआ तो अपना दल (ब) अकेले 150 सीटों पर लड़ेगा चुनाव: धर्मराज पटेल - अपना दल ब राष्ट्रीय अध्यक्ष

अपना दल (ब) के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मराज पटेल ने एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर किसी दल से समझौता नहीं हुआ तो हम अकेले यूपी में 150 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर भी कृषि कानूनों को लेकर निशाना साधा.

अपना दल ब
अपना दल ब
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 12:43 PM IST

प्रतापगढ़: अपना दल (ब) के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मराज पटेल ने 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर एक होटल में मीडिया से बातचीत की. केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि 10 महीने से ज्यादा किसानों का धरना चलते हुए हो गया है. 721 किसानों की मौत हो गई है, लेकिन पीएम ने शोक संवेदना व्यक्त नहीं किया. वहीं, वे अडानी के पोते की छठी कार्यक्रम में चले गए थे. ये बड़े दुख की बात है. अपना दल (ब) राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जहां किसानों का धरना चल रहा है. वहां से प्रधानमंत्री आवास सिर्फ 13 किलोमीटर ही दूर है.

अपना दल (ब) राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मराज पटेल ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज की मौजूदा स्थिति में तीनों पर्ची कानून किसान और कृषि विरोधी हैं. इसे सरकार को वापस ले लेना चाहिए. एमएसपी को कानूनी जामा दिया जाना चाहिए. अपना दल बिहार बलिहारी पार्टी के लोग महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, डॉ राम मनोहर लोहिया और अंबेडकर के सपनों को साकार करना चाहते हैं.

प्रेंस कॉन्फ्रेंस करते धर्मराज पटेल.

यह भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022: ऐसे UP में कारगर होगा ओवैसी का 55 साल पुराना ये सियासी फॉर्मूला!

धर्मराज पटेल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमारा समझौता समान विचारधारा रखने वाले किसी भी दल से हो सकता है, लेकिन समझौता नहीं हुआ तो उनकी पार्टी अकेले 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरीके से अभी दिल्ली में अघोषित कर्फ्यू किसानों का चल रहा है. सरकार किसानों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है. धीरे-धीरे किसानों के धरने को एक साल होने वाला है. इतिहास में इतना लंबा किसानों का धरना किसी सरकार में चला नहीं चला होगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.