प्रतापगढ़: जिला काफी समय से साइबर अपराधियों के निशाने पर है. हाई प्रोफाइल नेता और अधिकारियों के साथ साइबर अपराधों का मामला सामने आया है. माह भर पहले सूबे के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह को साइबर अपराधियों ने निशाना बनाया था. अब एसडीएम कुंडा के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर रुपये की मांग करने का मामला सामने आया है. एसडीएम कुंडा जल राजन चौधरी ने पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में तहरीर दी है.
लोगों से 20 से 30 हजार रुपये की डिमांड
जिले में कुंडा एसडीएम के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है. उसके बाद फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर लोगों से 20 से 30 हजार रुपये की डिमांड की जा रही है. साइबर अपराधियों ने फेसबुक आईडी पर एसडीएम और उनके परिवार की फोटो लगाई हुई है. उनके करीबियों को भी फेसबुक पर फ्रेंड बनाकर उनसे अवैध धन की मांग की जा रही है. एसडीएम कुंडा ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है. एसपी ने मामले में कुंडा सीओ को जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
मंत्री की आईडी हैकिंग में नहीं लगा सुराग
एसडीएम ने बताया कि वह फेसबुक का बहुत इस्तेमाल नहीं करते. उनके करीबियों ने बताया कि उनकी फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसे की मांग की जा रही है. एसपी ने बताया कि यह साइबर अपराध है. सीओ कुंडा को मामले में लगाया गया है. दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. कुछ दिन पहले यूपी में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह की भी फेसबुक आईडी हैक हुई थी. उस पर भी पैसे की मांग की जा रही थी. हालांकि तब भी पुलिस को मामले में कोई सफलता हाथ नही लगी है.