ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: खेत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - pratapgarh police news

यूपी के प्रतापगढ़ में एक व्यक्ति का शव खेत में पाया गया है.घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.परिजनों ने बताया कि मृतक अजीत वर्मा शादी समारोह में वीडियोग्राफी का काम करता था.

etv bharat
खेत में मिला युवक का शव.
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 11:13 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST


प्रतापगढ़: नगर कोतवाली इलाके के गांव बढ़नपुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाश हत्याकर शव को खेत में फेंक कर फरार हो गए. ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह खेत में पड़ा शव देखा, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान सिटी कस्बा निवासी अजीत वर्मा के रूप में हुई है.

खेत में मिला युवक का शव.

अजीत वर्मा अपने दोस्तों के साथ घर से शहर जा रहा है. शुक्रवार की सुबह नगर कोतवाली के गांव बढ़नपुर के पास एक खेत में उसका शव पाया गया. खेत में खून से लथपथ शव देखकर इलाके में हड़कम्प मच गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक अजीत वर्मा शादी समारोह में वीडियोग्राफी का काम करता था. अजीत वर्मा को सिर में गोली मारी गई है. पुलिस को शव के पास खाने की प्लेट और शराब की बोतल भी बरामद हुई है. पुलिस ने जांच में अजीत वर्मा के शव के पास एक कारतूस भी बरामद किया है.

घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने घटनास्थल पर मिलीं चीजों और परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के अनुसार शराब की पार्टी के दौरान हुए विवाद या फिर किसी पुरानी रंजिश में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस का कहना है कि घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा.


प्रतापगढ़: नगर कोतवाली इलाके के गांव बढ़नपुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाश हत्याकर शव को खेत में फेंक कर फरार हो गए. ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह खेत में पड़ा शव देखा, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान सिटी कस्बा निवासी अजीत वर्मा के रूप में हुई है.

खेत में मिला युवक का शव.

अजीत वर्मा अपने दोस्तों के साथ घर से शहर जा रहा है. शुक्रवार की सुबह नगर कोतवाली के गांव बढ़नपुर के पास एक खेत में उसका शव पाया गया. खेत में खून से लथपथ शव देखकर इलाके में हड़कम्प मच गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक अजीत वर्मा शादी समारोह में वीडियोग्राफी का काम करता था. अजीत वर्मा को सिर में गोली मारी गई है. पुलिस को शव के पास खाने की प्लेट और शराब की बोतल भी बरामद हुई है. पुलिस ने जांच में अजीत वर्मा के शव के पास एक कारतूस भी बरामद किया है.

घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने घटनास्थल पर मिलीं चीजों और परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के अनुसार शराब की पार्टी के दौरान हुए विवाद या फिर किसी पुरानी रंजिश में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस का कहना है कि घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.