ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: सपाइयों ने निकाली साइकिल रैली, जिलाध्यक्ष समेत 59 पर मुकदमा

यूपी के प्रतापगढ़ में सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव की अगुवाई में बुधवार को आसपुर देवसरा इलाके में साइकिल रैली निकाली गई. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने आधा दर्जन गांवों में भ्रमण किया.

सपा ने निकाली साइकिल रैली
सपा ने निकाली साइकिल रैली
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 9:54 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर बरप रहा है. शहर को डीएम ने तीन दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है. इसके साथ ही नगरपालिका क्षेत्रवासियों से घर में रहने की अपील कर रही है. इस बीच सपा ने क्षेत्र में अपनी जड़ों को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव की अगुवाई में बुधवार को आसपुर देवसरा इलाके में साइकिल रैली निकाली गई. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने आधा दर्जन गांवों में भ्रमण किया. सपा जिलाध्यक्ष के मुताबिक यह अभियान अखिलेश यादव के निर्देश पर चलाया गया.

पुलिस ने सपा की साइकिल रैली को रोकने का प्रयास किया तो पुलिसकर्मियों से सपा नेता और कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की करते हुए रैली को आगे बढ़ा दिया. एसपी के निर्देश पर आसपुर देवसरा एसओ ने मास्क न लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और धारा 144 के उल्लंंघन करने के आरोप में सपा जिलाध्यक्ष समेत 59 सपा नेताओं पर केस दर्ज किया.

पुलिस ने 29 नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ आसपुर देवसरा में मुकदमा दर्ज किया है. रैली के दौरान सपा की नीतियों को गांव-गांव और घर-घर पहुंचाने और शासन के नीतियों का विरोध करने के लिए आसपुर देवसरा से होते हुए दलपत शाह गांव के रास्ते भाटी कुटी गांव पहुंचे थे.

प्रतापगढ़: जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर बरप रहा है. शहर को डीएम ने तीन दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है. इसके साथ ही नगरपालिका क्षेत्रवासियों से घर में रहने की अपील कर रही है. इस बीच सपा ने क्षेत्र में अपनी जड़ों को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव की अगुवाई में बुधवार को आसपुर देवसरा इलाके में साइकिल रैली निकाली गई. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने आधा दर्जन गांवों में भ्रमण किया. सपा जिलाध्यक्ष के मुताबिक यह अभियान अखिलेश यादव के निर्देश पर चलाया गया.

पुलिस ने सपा की साइकिल रैली को रोकने का प्रयास किया तो पुलिसकर्मियों से सपा नेता और कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की करते हुए रैली को आगे बढ़ा दिया. एसपी के निर्देश पर आसपुर देवसरा एसओ ने मास्क न लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और धारा 144 के उल्लंंघन करने के आरोप में सपा जिलाध्यक्ष समेत 59 सपा नेताओं पर केस दर्ज किया.

पुलिस ने 29 नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ आसपुर देवसरा में मुकदमा दर्ज किया है. रैली के दौरान सपा की नीतियों को गांव-गांव और घर-घर पहुंचाने और शासन के नीतियों का विरोध करने के लिए आसपुर देवसरा से होते हुए दलपत शाह गांव के रास्ते भाटी कुटी गांव पहुंचे थे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.